Congress leader Udit Raj Vs Yogi Adityanath on Sanatana Remarks: कांग्रेस नेता उदित राज ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर पलटवार किया है। उदित राज ने कहा कि वे (योगी आदित्यनाथ) लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि सनातन कुछ भी नहीं है। दरअसल, योगी आदित्याथ सोमवार को गोरखपुर में गोरक्षनाथ मंदिर में थे। उन्होंने 'श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ' के समापन सत्र में कहा कि सनातन धर्म ही एकमात्र घर्म है। यह मानवता का धर्म है और इस पर कोई भी हमला पूरी मानवता को खतरे में डाल देगा। उन्होंने यह भी कहा था कि बाकी सभी धर्म संप्रदाय या पूजा पद्धतियां हैं।
उदित ने उठाया सवाल- लोगों में असमानता क्यों है?
उदित राज ने एएनआई से बातचीत में कहा कि सनातन कुछ भी नहीं है। अगर सनातन है, तो जाति है। वे हमें बेवकूफ बना रहे हैं और सनातन के नाम पर हमारा वोट लेने की कोशिश कर रहे हैं। अब, वे ऐसा नहीं कर पाएंगे। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि यदि हर कोई सनातनी है, तो केवल कुछ जातियों को ही नौकरियों में आरक्षण और प्राथमिकताएं क्यों मिलती हैं? लोगों में असमानता क्यों है? सनातन और जाति एक चीज हैं।
उदयनिधि स्टालिन ने सनातन को डेंगू-मलेरिया बताया
तमिलनाडु के मंत्री और सीएम एमके स्टालिन के भतीजे उदयनिधि स्टालिन ने पिछले महीने सनातन की मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों से तुलना की थी। यह भी कहा था कि सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए। उन्होंने कहा था कि कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें ही खत्म कर देना चाहिए। हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते। हमें इसे मिटाना है, ऐसे ही हमें सनातन को मिटाना है।
राष्ट्रपति को नए संसद में न बुलाने पर उठाया सवाल
सनातन पर विवादित बयान देने के बाद उदयनिधि स्टालिन ने 20 सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को नए संसद भवन के उद्घाटन में न बुलाए जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए आमंत्रित नहीं किया गया था, लेकिन कुछ हिंदी अभिनेताओं को आमंत्रित किया गया था, क्योंकि मुर्मू एक आदिवासी समुदाय से हैं और एक विधवा हैं। उन्होंने कहा कि इसे हम सनातन धर्म कहते हैं।
यह भी पढ़ें: Money Heist की तर्ज पर कार पर खड़े होकर युवक ने उड़ाए नोट, लूटने के लिए मची होड़, देखें VIDEO