TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

‘AAP कहते हैं दिल्ली-पंजाब छोड़ दो…’, पटना की बैठक से पहले विपक्षी एकता पर कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम का तंज

Oppostion Unity: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने शनिवार को विपक्षी एकता पर करारा तंज कसा है। साथ ही खुद की पार्टी के स्टैंड पर भी सवाल उठाया। आचार्य प्रमोद ने कहा कि कभी दिल्ली तो कभी बंगाल छोड़ने की बात कही जा रही है। तमाम तरह की शर्तें लगाई जा रही है। यह […]

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम
Oppostion Unity: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने शनिवार को विपक्षी एकता पर करारा तंज कसा है। साथ ही खुद की पार्टी के स्टैंड पर भी सवाल उठाया। आचार्य प्रमोद ने कहा कि कभी दिल्ली तो कभी बंगाल छोड़ने की बात कही जा रही है। तमाम तरह की शर्तें लगाई जा रही है। यह विपक्षी एकता है या कांग्रेस मुक्त भारत का नूतन स्वरूप है। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि AAP कहते हैं दिल्ली और पंजाब छोड़ दो, अखिलेश यादव कहते हैं यूपी छोड़ दो, ममता बनर्जी चाहती हैं कि बंगाल छोड़ दो, KCR चाहते हैं तेलंगाना छोड़ दो। जगन मोहन रेड्डी चाहते हैं आंध्र छोड़ दो, एमके स्टालिन चाहते हैं तमिलनाडु छोड़ दो, किसी दिन शरद पवार भी बोल देंगे महाराष्ट्र छोड़ दो। ये विपक्षी एकता है या कांग्रेस मुक्त भारत का नूतन स्वरूप?

पटना में 23 मई को होगी विपक्षी दलों की बैठक

23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक होनी है। इसकी अगुवाई बिहार के सीएम नीतीश कुमार कर रहे हैं। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी जैसे तमाम लीडर शामिल होंगे। इस दौरान 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी।  

हम यूनिफार्म सिविल कोड का स्वागत करेंगे

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने यूनीफॉर्म सिविल कोड को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि देश की एकता के लिए, एक संविधान, एक कानून, एक विधान के लिए यदि शुद्ध मन से राष्ट्रीय हित में कानून लाने के लिए विचार विमर्श किया जाता है तो हम इसके बारे में सोचेंगे। हम इसका स्वागत कर सकते हैं। आगे उन्होंने कहा कि अभी तक यूनिफार्म सिविल कोड का मसौदा तक तैयार नहीं किया गया है। मुझे लगता है कि बीजेपी इस मुद्दे को उछालना चाहती है और 2024 का चुनाव जीतना चाहती है। यह एक चतुर पार्टी है और इसकी पहेली को समझना आसान नहीं है। यह भी पढ़ेंUkraine Russia conflict: पुतिन ने बेलारूस को भेजे घातक परमाणु हथियार, यूक्रेन बॉर्डर पर किए गए तैनात


Topics:

---विज्ञापन---