TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Aluva victim case: ‘मदद के नाम पर ऐंठे पैसे…’,पीड़ित परिवार का आरोप, सस्पेंड हुईं कांग्रेस नेता

Congress leader Haseena Muneer suspended: केरल के अलुवा में 5 साल की बच्ची से हुए बलात्कार और हत्या के मामले में पीड़ित परिवार ने महिला कांग्रेस नेता के पति पर पैसे ऐंठने का आरोप लगाया है।

Congress leader Haseena Muneer suspended: महिला कांग्रेस की जिला महासचिव हसीना मुनीर को उनके पति मुनीर द्वारा अलुवा पीड़ित परिवार से कथित तौर पर पैसे वसूलने के बाद गुरुवार को पार्टी से निलंबित कर दिया गया। बता दें कि पार्टी की बदनामी होने के बाद यह एक्शन लिया गया है।

शिकायत में क्या कहा गया ?

अलुवा में बलात्कार और हत्या की शिकार बच्ची के परिवार का कहना है कि मुनीर ने 1,20,000 रुपये की उगाही की, बच्ची के पिता का कहना है कि मुनीर ने केवल 70,000 रुपये लौटाए और शिकायत दर्ज कराने की बात कहकर बाकी रकम लौटाने से मना कर दिया। दरसअल, सरकार की ओर से बच्ची के परिवार को मुआवजे के तौर पर दिए गए 10 लाख रुपये फिक्स डिपॉजिट के तौर पर रखे गए हैं। शिकायत में कहा गया कि पांच साल की बच्ची के परिवार को मुनीर ने कथित तौर पर धोखा दिया था, उसने एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर बच्ची के पिता के खाते से यह कहकर पैसे निकाले कि वह उनकी मदद करेगा। वहीं मीडिया रिपोर्ट में मुनीर ने दावों का खंडन किया है। यह भी पढ़ें- ट्रेनिंग ले रहा था, अचानक गिर गया; Air India के पायलट की मौत, मेडिकल में फिट कैसे मिला था ?

कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा

इस मामले में एर्नाकुलम सेशन कोर्ट ने 2 दिन पहले अलुवा में पांच साल की बच्ची से बलात्कार और हत्या के मामले में अशफाक आलम को मौत की सजा सुनाई।न्यायाधीश ने कहा कि आलम किसी भी तरह की नरमी का हकदार नहीं है। बता दें कि यह अपराध इस साल जुलाई में हुआ था, जब बिहार के एक प्रवासी श्रमिक आलम ने उसी इमारत में रहने वाली पांच वर्षीय पीड़ित लड़की का अपहरण, बलात्कार और हत्या कर दी थी।


Topics:

---विज्ञापन---