TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

‘अध्यक्ष ही होता है CM फेस’, CEC मीटिंग के बाद रणदीप सुरजेवाला का बड़ा बयान

Congress CEC Meeting: कांग्रेस मुख्यालय में शनिवार को केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की मीटिंग हुई। इसमें MP चुनाव के लिए पहली लिस्ट पर चर्चा हुई। 

Congress CEC Meeting Randeep Surjewala
Congress CEC Meeting: इस साल के अंत में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टियां दमखम लगा रही हैं। जहां एक ओर नेताओं के ताबड़तोड़ दौरे हो रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर चुनावों के लिए लिस्ट निकाली जा रही हैं। इसी बीच कांग्रेस मुख्यालय में शनिवार को केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की मीटिंग हुई। इसमें मध्य प्रदेश चुनाव के लिए पहली लिस्ट को लेकर चर्चा की गई।

पितृपक्ष के बाद आएगी कांग्रेस की पहली लिस्ट 

बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। एआईसीसी ऑफिस से निकलने के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा- मध्य प्रदेश की 140 सीटों पर चर्चा हुई है। सभी के सुझाव ले लिए गए हैं। चार पांच दिनों में पहली लिस्ट जारी करेंगे। पितृपक्ष के बाद कांग्रेस की पहली लिस्ट आएगी।

अध्यक्ष ही सीएम फेस होता है

वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा- बैठक में मध्यप्रदेश की स्थिति के बारे में बताया। भ्रष्टाचार, महिलाओं की सुरक्षा पर चर्चा हुई। जातीय जनगणना कांग्रेस का प्राथमिक एजेंडा है। कमलनाथ एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष हैं और जो भी अध्यक्ष होता है वो ही स्वभाविक तौर पर सीएम का चेहरा होता है। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद पार्टी सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा- काफी चर्चा हुई है, लेकिन सब कुछ सामने नहीं आएगा।

मौजूदा सभी विधायकों के टिकट का रास्ता लगभग साफ

उन्होंने कहा कि लिस्ट जल्द ही जारी होगी। कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश के मौजूदा सभी विधायकों के टिकट का रास्ता लगभग साफ है। बिना विवाद वाले सभी विधायकों को टिकट दिया जाएगा। बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा की कुल 230 सीटें हैं। बीजेपी ने अब तक तीन लिस्ट जारी की हैं। बीजेपी ने तीन मंत्रियों समेत 7 सांसदों को विधानसभा का टिकट दिया है।


Topics:

---विज्ञापन---