Congress Observers Four States: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे रविवार को जारी होंगे। राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में नई सरकार बनने जा रही है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जहां पहले से ही कांग्रेस की सरकार है तो वहीं मध्य प्रदेश, तेलंगाना में भी कांग्रेस कड़ी टक्कर में है। हालांकि मिजोरम में उसे झटका लग सकता है। इस बीच कांग्रेस आलाकमान ने चुनावी राज्यों के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त किए हैं। ये ऑब्जर्वर नव निर्वाचित विधायक दल की बैठक करवाएंगे।
राजस्थान के लिए हुड्डा, मिस्त्री, वासनिक और खान नियुक्त
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजस्थान के लिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा, मधुसूदन मिस्त्री, मुकुल वासनिक और शकील अहमद खान को नियुक्त किया है। जबकि तेलंगाना के लिए डी के शिवकुमार, दीपा दास मुंशी, अजॉय कुमार, के मुरलीधरन और के जे जॉर्ज को ऑब्जर्वर बनाया है।
कांग्रेस आलाकमान ने छत्तीसगढ़ के लिए अजय माकन, रमेश चेन्निथला और प्रीतम सिंह को यह जिम्मेदारी दी है। मध्य प्रदेश के लिए अधीर रंजन चौधरी, पृथ्वीराज चव्हाण, राजीव शुक्ला और चंद्रकांत हंडोरे का नाम शामिल है। कांग्रेस ने कहा है कि राज्य के महासचिव और इंचार्ज इन ऑब्जर्वर्स के साथ कॉर्डिनेशन में रहेंगे।
कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा- पांच पर्यवेक्षक सुबह 10 बजे पहुंचेंगे। बैठक होगी और प्रस्ताव पारित किया जाएगा। इसलिए विधायकों को आना होगा। बीजेपी की ड्रामेबाजी को रोकने के लिए हमें तैयार रहना होगा।
नेताओं की बाड़ेबंदी शुरू
दरअसल, कांग्रेस-बीजेपी ने चुनावी परिणाम से पहले अपने-अपने नेताओं की बाड़ेबंदी करना शुरू कर दिया है। संभावित खतरे से बचने के लिए दोनों पार्टी अपनी पूरी जोर आजमाइश में लगी हैं। खास तौर पर राजस्थान, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में कांग्रेस कड़ी टक्कर में है। ऐसे में इसके लिए पहले से ही तैयारी शुरू हो गई है। देखना होगा कि इस सियासी संग्राम में कौनसी पार्टी बाजी मारती है।