TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

‘सत्ता में भले न हों, पर समझौता नहीं करेंगे’, कांग्रेस के स्थापना दिवस पर खरगे की विरोधियों को दो टूक

Congress 140th Foundation day: इंडियन नेशनल कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला. दिल्ली स्थित इंदिरा भवन में हुए कार्यक्रम में वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि कांग्रेस केवल राजनीति पार्टी नहीं, एक विचारधारा है और विचाराधाराएं सदा जिंदा रहती हैं.

Congress 140th Foundation day: कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जोर देकर कहा कि जो कहते हैं कि कांग्रेस का अंत हो गया है, उन्हें बताना चाहता हैं कि पार्टी की शक्ति भले ही पहले से कम हो गई है लेकिन हौसला अभी भी बुलंद है. कांग्रेस ने कभी समझौता नहीं किया, न संविधान से, न गरीबों के अधिकारों से और न ही धर्मनिरपेक्षता से. कांग्रेस सत्ता में भले ही न हो, लेकिन समझौता नहीं करेंगे. मल्लिकार्जुन खरगे दिल्ली के इंदिरा भवन स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. वहीं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस को भारत की आत्मा की आवाज बताया और कहा कि है जो पार्टी हर कमजोर, वंचित और मेहनती व्यक्ति के साथ खड़ी रही है.

यह भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह के RSS-BJP की तारीफ वाली पोस्ट पर कैसे बंटी कांग्रेस? भाजपा ने बयान को बताया ‘ट्रुथ बम’

---विज्ञापन---

कांग्रेस ने कभी धर्म के नाम पर वोट नहीं मांगे

अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कहते हैं कि कांग्रेस ने कभी धर्म के नाम पर वोट नहीं मांगे. कभीमंदिर-मस्जिद के नाम पर नफरत नहीं फैलाई. कांग्रेस एकजुट करती है. भाजपा बांटती है. कांग्रेस ने धर्म को केवल आस्था तक सीमित रखा. बिना नाम लिए कहा कि कुछ लोगों ने धर्म को राजनीति में घसीट लिया. आज भाजपा सत्ता में है, लेकिन उसके पास सच्चाई नहीं है. कभी आंकड़े छिपाए जाते हैं, कभी संविधान बदलने की बातें होती हैं.कभी जनगणना रोक दी जाती है, जो लोग आज इतिहास पर भाषण दे रहे हैं, उनके पूर्वज इतिहास से भाग रहे थे. कांग्रेस एक राजनीति दल ही नहीं विचारधारा है और विचारधाराएं कभी नहीं मरतीं.

---विज्ञापन---

राहुल गांधी बोले-कांग्रेस भारत की आत्मा की आवाज

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ एक राजनीतिक दल नहीं है, बल्कि भारत की आत्मा की आवाज है जो हर कमजोर, वंचित और मेहनती व्यक्ति के साथ खड़ी रही है. X पर पोस्ट शेयर कर राहुल गांधी ने संकल्प लिया कि सत्य, साहस की लड़ाई को और भी मजबूती से लड़ेंगे और संविधान को घृणा, अन्याय और तानाशाही से बचाएंगे. उन्होंने सभी कार्यकतार्ओं को कांग्रेस के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. इससे पहले वरिष्ठ नेताओं ने इंदिरा भवन में ध्वजारोहण समारोह में भाग लिया. संबोधन में लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए मजबूत संगठन की आवश्यकता पर बल दिया गया.

यह भी पढ़ें: ‘नोटबंदी जैसा विनाशकारी है VB-G RAM G’, राहुल गांधी का बड़ा आरोप, कांग्रेस शुरू करेगी ‘मनरेगा बचाओ आंदोलन’


Topics:

---विज्ञापन---