जम्मू कश्मीर में कठुआ जिले के राजबाग में 27 मार्च से चल रही मुठभेड़ में अबतक 2 आतंकवादी ढेर किए गए और 4 जवान शहीद हो गए। साथ ही इस एनकाउंटर में 3 जवान जख्मी हो गए। सीएम उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि जम्मू से सेना को हटाकर चीन बॉर्डर भेजने की वजह से यह नुकसान हुआ।
शदीहों को श्रद्धांजलि देने के बाद जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू से सेना को हटाकर चीन सीमा पर भेजा गया, जिससे यह नुकसान हुआ। जब चीन ने लद्दाख पर आक्रमण या घुसपैठ की, तब कश्मीर से तो सेना को हटा नहीं सकते थे। ऐसे में जम्मू से सेना को लद्दाख भेजा गया, जिस वजह से कमी आई है, उस कमी को दूर किया जाएगा।
यह भी पढे़ं : कठुआ में शहीद बलविंदर सिंह के घर पसरा मातम, मां और पत्नी रो-रो कर हुईं बेसुध
क्या बोले सीएम उमर अब्दुल्ला?
सीएम ने कठुआ मुठभेड़ में शहीद तारिक अहमद और जसवंत सिंह को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि पिछले 3-4 सालों से जम्मू के कई इलाकों में आतंकी घटनाओं में इजाफा हुआ है। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि एनकाउंटर को लेकर उनके पास पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन लग रहा है कि नए ग्रुप के आतंकियों ने यह हमला किया है।
यह भी पढे़ं : बीजेपी नेता और पूर्व विधायक फकीर मोहम्मद खान ने खुद को मारी गोली, सरकारी आवास में दी जान
कठुआ में आतंकवाद विरोधी अभियान 'सफियान' चल रहा
बताया जा रहा है कि पुलिस एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद के मुखौटा संगठन पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट के आतंकी मारे गए हैं। गुरुवार सुबह से ही रुक-रुककर गोलीबारी चल रही है। इसे लेकर सुरक्षाबलों ने कठुआ में आतंकवाद विरोधी अभियान 'सफियान' चलाया है।