देशभर में क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है, जहां चर्च सुनहरी और रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठे हैं. यीशु मसीह के जन्मोत्सव पर लोग घर-घर कार्ड्स बांट रहे हैं, सैंटा क्लॉज की मूर्तियां सजाई जा रही हैं और स्ट्रीट्स पर कारोल गाने की धुनें गूंज रही हैं. दिल्ली के साकेत चर्च से लेकर कोलकाता के पार्क स्ट्रीट तक, हर कोने में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी है, बच्चे गिफ्ट्स के इंतजार में एक्साइटेड नजर आए.
लाइट्स और फूलों की सजावट से जगमगाया देश
मुंबई के बांद्रा और गोवा के बीच चर्चों में स्पेशल प्रार्थनाएं हुईं, जहां कैंडल लाइट्स और फूलों की सजावट ने माहौल को जादुई बना दिया. उत्तर भारत में ठंड के बीच लोग गर्म स्वेटर पहनकर मीठे केक काट आए, जबकि साउथ में तमिलनाडु और केरल के कैथोलिक परिवारों ने पारंपरिक मास और डांस के साथ जश्न मनाया. देशभर में बड़े स्तर पर भीड़ जमा हुई और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी नजर आए.
---विज्ञापन---
ईसाई धर्म के इस ये त्योहार हिंदू-मुस्लिम भाईचारा भी नजर आया और सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, स्ट्रीट फूड स्टॉल्स पर लंबी कतारें लगीं. रात भर चलने वाली प्रार्थनाओं के बाद न्यू ईयर की तैयारियां भी जोरों पर हैं, पूरा देश एक परिवार की तरह खुशियों में डूबा नजर आ रहा है.
---विज्ञापन---
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर भी क्रिसमस की खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो छाए हुए हैं, जहां इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर जगमगाते चर्चों की रील्स वायरल हो रही हैं. दिल्ली के लाल किले के पास सजावट, मुंबई की स्ट्रीट कारोलिंग और गोवा के बीच कैंडल मार्च की वीडियोज लाखों लाइक्स बटोर रही हैं, लोग हैशटैग #ChristmasIndia शेयर कर खुशियां बांट रहे हैं. इनमें बच्चे सैंटा हैट पहनकर डांस करते दिखे, तो फैमिलीज केक कटिंग मोमेंट्स अपलोड कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: संसद परिसर में स्मार्ट डिवाइस के इस्तेमाल पर लगे रोक, लोकसभा सचिवालय ने इन्हें बताया प्राइवेसी के लिए खतरा