Congress Stand On New CEC Appointment : मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार मंगलवार को रिटायर हो रहे हैं। अब देश का अगला सीईसी कौन होगा? इसे लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में चयन समीति की मीटिंग हुई, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी उपस्थित रहे। इस बैठक के बाद कांग्रेस ने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कैसी हो?
मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्त को लेकर कांग्रेस ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि सीईसी चुनने के लिए मीटिंग हुई। कांग्रेस का मानना है कि सुप्रीम कोर्ट 19 फरवरी को अपना फैसला सुनाएगा कि कमेटी का संविधान किस तरह का होना चाहिए। ऐसे में तबतक सीईसी की नियुक्ति से संबंधित बैठक नहीं होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi की MVA के नेताओं के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस, महाराष्ट्र चुनाव में गड़बड़ी के लगाए आरोप
CEC को लेकर संतुलित फैसला हो : सिंघवी
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने आगे कहा कि सीईसी को लेकर संतुलित फैसला हो, सिर्फ कार्यपालिका न चयन करे। संस्थाओं के समन्वय और संविधान की अक्षर एवं आत्मा का सही अनुपालन करना है तो यह जरूरी है कि एक ऐसा पारदर्शी, निष्पक्ष और संतुलित निर्णय लिया जाए, जो जनहित में हो, गणतंत्र की हित में हो, जिस पर कोई सवाल न उठा पाए।
ऐसी होनी चाहिए चयन समिति : कांग्रेस
उन्होंने आगे कहा कि दो ढाई साल से जब से नया एक्ट आया है, उसमें प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और नेता प्रतिपक्ष की कमेटी सीईसी के नाम पर फैसला लेगी। सरकार ने मुख्य न्यायाधीश को स्वतंत्र इकाई के रूप में नियुक्ति (सीईसी की) प्रक्रिया से बाहर रखने या हटाने का प्रयास करके यह स्पष्ट कर दिया है कि वे केवल नियंत्रण चाहते हैं, विश्वसनीयता नहीं। चुनाव आयोग के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज विश्वसनीयता है।
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी की स्पीच पर BJP सांसद का विशेषाधिकार हनन का नोटिस, स्पीकर से एक्शन की मांग
सीईसी की बैठक 2-3 हफ्ते के लिए स्थगित हो : अभिषेक मनु सिंघवी
अभिषेक मनु सिंघवी ने आगे कहा कि चुनाव आयोग के बारे में जो बातें सामने आ रही हैं, इसलिए यह आवश्यक है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर गौर करना जरूरी है। कांग्रेस का स्टैंड साफ है कि आज की बैठक दो तीन हफ्ते के लिए स्थगित होना चाहिए।