TrendingMaharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024Chhath Puja

---विज्ञापन---

Chhattisgarh Naxal Attack: दंतेवाड़ा में नक्सलियों का बड़ा हमला, 10 DRG जवान और चालक शहीद, सीएम ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग

Chhattisgarh Naxal Attack: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने डीआरजी जवानों पर बड़ा हमला किया है। इसमें चालक समेत 11 जवान शहीद हो गए। मामला दंतेवाड़ा का है। जानकारी के अनुसार, दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर के पास डीआरजी (जिला रिजर्व गार्ड) के जवानों को ले जा रहे एक वाहन पर IED हमला हुआ। IED को नक्सलियों ने […]

Chhattisgarh Naxal Attack
Chhattisgarh Naxal Attack: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने डीआरजी जवानों पर बड़ा हमला किया है। इसमें चालक समेत 11 जवान शहीद हो गए। मामला दंतेवाड़ा का है। जानकारी के अनुसार, दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर के पास डीआरजी (जिला रिजर्व गार्ड) के जवानों को ले जा रहे एक वाहन पर IED हमला हुआ। IED को नक्सलियों ने प्लांट किया था। सीएम भूपेश बघेल ने हाईलेवल मीटिंग बुलाई है। बताया जा रहा है कि दंतेवाड़ा के अरनपुर क्षेत्र में नक्सलियों के मूवमेंट की खबर मिली थी। इस सूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी ग्रुप नक्सल विरोधी अभियान के लिए अरनपुर पहुंचा था। तलाशी अभियान के बाद सभी वापस हो रहे थे, तभी रास्ते में आईईडी विस्फोट कर दिया। धमाका इतना तेज था कि डीआरजी की गाड़ी उड़ गई। विस्फोट के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। और पढ़िए – Chhattisgarh: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीद जवानों की अर्थी को दिया कंधा, कहा- बेकार नहीं जाएगी शहादत

हमले में ये हुए शहीद

हमले में प्रधान आरक्षक जोगा साढी, मुन्ना राम कड़ती, संतोष तामो और नव आरक्षक दुल्गो मंडावी, लखमू मरकाम, जोगा कवासी, हरिराम मंडावी और गोपनीय सैनिक राजू राम करटम, जयराम पोड़ियाम, जगदीश कवासी और प्राइवेट वाहन चालक धनीराम यादव की जान गई है।

Live Updates...

  • छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा सीएम भूपेश बघेल को जानकारी देने उनके आवास पहुंचे।
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर्नाटक का अपना दौरा रद्द कर दिया है। वह शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने और दंतेवाड़ा के हालात का जायजा लेने के लिए जाएंगे।
  • छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि सर्च ऑपरेशन को केंद्र और राज्य के संयुक्त प्रयास से तेज करने का सही समय है। गृह मंत्री हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
  • कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दुख जताते हुए कहा कि आतंक और हिंसा के खिलाफ पूरा देश एकजुट है।
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दंतेवाड़ा में छत्तीसगढ़ पुलिस पर हुए कायरतापूर्ण हमले से क्षुब्ध हूं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से बात की है और राज्य सरकार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
  • बस्तर के आईजी पी सुंदरराज ने बताया कि शहीदों में 10 जवान और एक सिविलियन चालक है।
  • सभी के शवों को निकाला जा रहा है। वरिष्ठ अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। इलाके में नक्सलियों का सर्च ऑपरेशन जारी है।
  • लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, उड़ीसा के सीएम नवीन पटनायक ने भी हमले पर दुख जताया है। शहीदों को श्रद्धांजलि दी है।
  • यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नक्सली हमले में शहीद जवानों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है।
  • दंतेवाड़ा नक्सली हमलें में शहीद जवानों के प्रति पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने दुख जताया है। ट्वीट कर कहा कि पुलिस वाहन पर हमला करके नक्सलियों ने कायरता दिखाई है।
और पढ़िए – Karnataka Election 2023: बीएस येदियुरप्पा का बड़ा दावा- खून से लिखित में दे सकता हूं, हुबली से नहीं जीतेंगे शेट्टार बघेल बोले- नक्सलियों को किसी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि जो जवान शहीद हुए हैं, उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। यह लड़ाई अंतिम दौर में चल रही है और नक्सलियों को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। हम योजनाबद्ध तरीके से नक्सलवाद को खत्म करेंगे।

गृह मंत्री अमित शाह ने बघेल से की बात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल से बात करके नक्सली हमले में वीर गति को प्राप्त 10 जवानों की जानकारी ली। उन्होंने सीएम भूपेश बघेल को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

गृह मंत्री बोले- नक्सलियों के छिपे होने की मिली थी सूचना

छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। डीआरजी जवानों को मौके पर भेजा गया। तलाशी के बाद जब वे वापस लौट रहे थे तो एक आईईडी हमला हुआ, जिसमें डीआरजी के 10 जवान और एक चालक की जान चली गई। मौके पर अतिरिक्त फोर्स भेजी गई है।

क्या है डीआरजी?

डीआरजी का फुल फॉर्म डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड है। हिंदी में इसे जिला रिजर्व गार्ड कहते हैं। ये छत्तीसगढ़ पुलिस के स्पेशल जवानों को इसमें शामिल किया जाता है। डीआरजी का गठन नक्सलियों से लड़ने के लिए किया गया है। इसमें सरेंडर करने वाले कई बड़े नक्सली शामिल हैं, जिन्होंने नक्सलियों के खिलाफ कई बड़ी सफलता हासिल की है। नक्सलियों के लिए डीआरजी सबसे बड़ी दुश्मन है। और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.