TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Chhath Puja: पूरा हुआ छठ का महापर्व, देश ही नहीं विदेश में भी दिया गया उगते सूर्य को ‘अर्घ्य’

Chhath Puja 2023: सोमवार सुबह को सूर्य देव को अर्घ्य देने के बाद महिलाओं ने आस्था का महापर्व छठ को विधिवत पूरा किया। इस दौरान देश ही नहीं विदेश में भी छठी मैया के प्रति भक्ति देखी गई।

Chhath Puja 2023: आस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर देश भर से सूर्य देव को अर्घ्य देते हुए महिलाओं ने व्रत का समापन किया। इस दौरान महिलाओं ने उगते सूर्य की विधिवत पूजा की। बता दें कि छठ पर्व की शुरुआत नहाय खाय के साथ 17 नवंबर को शुरू हुई थी। जिसके बाद क्रमशः खरना पूजा और फिर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया।

दिल्ली के कलिन्फी कुंज में सूर्य को 'अर्घ्य'

दिल्ली के कलिन्फी कुंज में श्रद्धालुओं द्वारा उगते सूर्य को 'अर्घ्य' देने का ड्रोन वीडियो देखा जा सकता है, जिसमें महिलाएं छठ व्रत का समापन करती हुई देखी जा सकती हैं।

वाराणसी में उगते सूर्य को 'अर्घ्य'

यूपी के वाराणसी में सूर्य को 'अर्घ्य' देने के बाद महिलाओं ने अपने परिवार के लिए सूर्य देवता और छठी मैया से कामनाएं कीं। उधर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने भी अपनी पत्नी संग सूर्य को 'अर्घ्य' दिया। समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमने 'छठी मैया' की पूजा की और उगते सूर्य को 'अर्घ्य' दिया। हमने राज्य और पूरे देश के लिए प्रार्थना की है।

अमेरिका में भी छठ पूजा संपन्न

आस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी भक्ति देखने को मिली। अमेरिका के न्यू जर्सी में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोग छठ पूजा मनाते हुए देखे गए।


Topics:

---विज्ञापन---