Chennai Thermal Power Accident: उत्तर चेन्नई के थर्मल पावर स्टेशन पर मंगलवार को हुई दर्दनाक घटना में 9 मजदूरों की मौत हो गई थी. ये सभी श्रमिक प्रवासी थे, जो असम से निवासी थे. इस घटना का खौफनाक नजारा देखने वाले चश्मदीद गवाह ने बताया कि हादसे के समय अचानक एक तेज आवाज हुई और बीच का हिस्सा गिर गया और देखते ही देखते सब कुछ ढह गया. बता दें कि इन मजदूरों की मौत स्टील आर्च गिरने से हुई है. असम के मुख्यमंत्री ने भी एक्स पर पोस्ट कर जानकारी साझा की है कि शवों को असम लाने की तैयारी की जा रही है.
चश्मदीद ने सुनाई आपबीती
एन्नोर में हुई घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं यहां नया हूं, मुझे उस हिस्से के बारे में ज्यादा नहीं पता है. मगर वहां से अचानक से एक तेज आवाज आई और देखा तो आर्च स्टील का बीच का हिस्सा गायब था. वहां सब कुछ ढह गया था.
---विज्ञापन---
PM मोदी ने जताया दुख
इस घटना पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी शोक जताया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर कर मजदूरों के परिजनों को 2 लाख रुपए देने का ऐलान किया है तथा घायल मजदूरों को 50000 सहायता राशि देने की घोषणा की है.
---विज्ञापन---
मृतकों को असम लाने की तैयारी- हिमंता बिस्वा सरमा
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने भी इस बात पर गहन शोक जताते हुए एक्स पर पोस्ट शेयर किया है. दरअसल, सभी श्रमिक असम के थे. इनमें से 4 कार्बी जिले के और 5 होजई जिले के निवासी थे. उन्होंने पीड़िक परिवारों को आश्वासन दिया है कि उनके परिजनों के मृत शरीरों को असम लाया जाएगा. इसके लिए वे तमिलनाड़ू सरकार से भी संपर्क कर रहे हैं.
10 लाख रुपए देंगे सीएम स्टालिन
तमिलनाड़ू के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी मंगलवार को हुई इस घटना पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवारों को 10 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है. साथ ही उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि श्रमिकों के परिवार से संवेदना रखता हूं और घटनास्थल का दौरा किया जाएगा. घायलों को भी राहत पैकेज मिलेंगे. घटना की जांच की जा रही और अधिकारियों से जायजा भी लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-मुजाहिद आर्मी का फाउंडर मोहम्मद रजा गिरफ्तार, शरिया कानून लागू करने का था प्लान