TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

पीएम मोदी ने देश को समर्पित किया चिनाब रेल ब्रिज, जानें इसके क्या फायदे?

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में बने चिनाब रेल ब्रिज देश को समर्पित किया। इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया। आइये जानते हैं इस ब्रिज के बनने से भारत को क्या फायदा होगा?

पीएम मोदी ने देश को समर्पित किया चिनाब ब्रिज। Credit- (X @Ashwini Vaishnaw)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में चिनाब नदी पर बने चिनाब रेल ब्रिज देश को समर्पित कर दिया। पीएम ने ब्रिज पर चढ़कर तिरंगा लहराया और पुल का उद्घाटन किया। ऐसे में आइये जानते हैं इस ब्रिज के बन जाने से भारत को क्या फायदा होंगे? 1.इस ब्रिज के बन जाने के बाद जम्मू से श्रीनगर जाना आसान हो गया है। इससे पहले सड़क मार्ग के जरिए श्रीनगर से कटरा जाने में 10 घंटे का समय लगता था जोकि अब घटकर 3 घंटे रह गया है। 2.ट्रेन शुरू होने के बाद अब देश से अधिक संख्या में पर्यटक कश्मीर पहुंचेंगे जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा और अर्थव्यवस्था का भी विकास होगा। 3. ये प्रोजेक्ट सेना के लिए बहुत अहम है। रक्षा विशेषज्ञों की मानें तो सामरिक दृष्टि ये ब्रिज बहुत महत्वपूर्ण है। इससे हमारी सेनाओं के पास समय पर रसद सामग्री और हथियार पहुंच सकेंगे। रेल कनेक्टिवटी के कारण सेना का मूवमेंट भी तेजी से हो सकेगा। ये भी पढ़ेंः ‘पाकिस्तान ने किया कश्मीरियत पर हमला…’, चिनाब ब्रिज के उद्घाटन पर पीएम मोदी की 5 बड़ी बातें 4. इस ब्रिज का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह ब्रिज कश्मीर घाटी को दिल्ली और देश के अन्य इलाकों से जोड़ेगा। इससे पहले सड़क मार्ग ही एक जरिया था लेकिन वह भी सर्दियों के दिनों में बंद हो जाता था। ऐसे में अब 12 महीने कनेक्टिविटी बनी रहेगी।

लोगों ने आतंकवाद को भाग्य मान लिया था

पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर ने इतनी तबाही देखी थी कि यहां के लोगों ने सपने देखना बंद कर दिया था। उन्होंने आतंकवाद को अपना भाग्य मान लिया था। हमने उन्हें इस स्थिति से बाहर निकाला है। यहां के लोग अब जम्मू-कश्मीर को फिर से फिल्मों की शूटिंग का स्थान बनते देखना चाहते हैं। वे इसे खेलों का केंद्र बनते देखना चाहते हैं। ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने किया चिनाब ब्रिज का उद्घाटन, वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी


Topics:

---विज्ञापन---