TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

भारत का भी होगा ChatGPT, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान, बोले- ‘बस कुछ हफ्ते इंतजार करिए’

ChatGPT: अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से ChatGPT ने पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो गया है। कई देश अब इसे बनाने के प्रयास में जुटे हैं। इस बीच देशवासियों के लिए एक अच्छी खबर है। सोमवार को केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संकेत दिए कि जल्द भारत में भी ChatGPT होगा, जो पूरी तरह से मेक इन […]

IT Minister Ashwini Vaishnav
ChatGPT: अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से ChatGPT ने पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो गया है। कई देश अब इसे बनाने के प्रयास में जुटे हैं। इस बीच देशवासियों के लिए एक अच्छी खबर है। सोमवार को केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संकेत दिए कि जल्द भारत में भी ChatGPT होगा, जो पूरी तरह से मेक इन इंडिया होगा।

जल्द बड़ी घोषणा की जाएगी

रेल मंत्री के साथ अश्विनी वैष्णव इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री भी हैं। सोमवार को वैष्णव इंडिया ग्लोबल फोरम के कार्यक्रम में थे। तभी उनसे सवाल किया गया कि क्या आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस उपकरण ChatGPT जैसा विकल्प भारत में बन सकता है? केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बस कुछ हफ्ते का इंतजार करिए। एक बड़ी घोषणा की जाएगी।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी को खाली करना पड़ेगा सरकारी बंगला, लोकसभा की हाउसिंग कमेटी ने भेजा नोटिस
हालांकि इससे अधिक जानकारी देने से उन्होंने इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि अभी संसद सत्र चल रहा है, इसलिए अभी कुछ नहीं बोल सकता।
और पढ़िए – पहली सेल में Realme C55 स्मार्टफोन पर बंपर ऑफर, 10,000 रुपये से भी कम में ले जाएं घर

इस कंपनी ने तैयार किया है ChatGPT

दरअसल, सैन फ्रांसिस्को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी OpenAI ने ChatGPT को बनाया है। पिछले कुछ हफ्तों में यह बेहद लोकप्रिय हो गया है। इसके जरिए यूजर्स के सवाल का जवाब, भाषण, गाने के बोल, आर्टिकल, निबंध लेखन यहां तक कि रिसर्च पेपर का ड्रॉफ्ट बनाने का काम कराया जा सकता है।
और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं


Topics:

---विज्ञापन---