TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

36 ब्रेकआउट सत्र और 40 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें, चुनाव प्रबंधन पर तीन दिन तक होगा मंथन

IICDEM 2026 event: भारत में लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन पर 21 से 23 जनवरी तक वैश्विक मंथन होगा. केंद्रीय चुनाव आयोग IICDEM-2026 का भव्य आयोजन करने जा रहा है. इस आयोजन के दौरान 36 ब्रेकआउट सत्र और 40 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें होंगी. पढ़ें नई दिल्ली से प्रशांतन देव की रिपोर्ट

IICDEM 2026 event: केंद्रीय चुनाव आयोग (ECI) लोकतंत्र और चुनावी प्रक्रिया के महत्व पर देश में पहली बार तीन दिवसीय भारत अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र एवं चुनाव प्रबंधन सम्मेलन (IICDEM-2026) का आयोजन करने जा रहा है. यह सम्मेलन 21 से 23 जनवरी 2026 तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित होगा. सम्मेलन का आयोजन भारत अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र एवं चुनाव प्रबंधन संस्थान (IIIDEM) द्वारा किया जा रहा है. यह सम्मेलन ऐसे समय में हो रहा है जब देश में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया को लेकर विपक्ष द्वारा सवाल उठाए जा रहे हैं. ऐसे में चुनावी प्रक्रियाओं में पारदर्शिता, निष्पक्षता और वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं पर यह सम्मेलन विशेष महत्व रखता है.

70 से अधिक देशों की भागीदारी

IICDEM-2026 लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन के क्षेत्र में भारत द्वारा आयोजित अब तक का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन होगा. इसमें दुनिया भर के 70 से अधिक देशों के लगभग 100 अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि भाग लेंगे. इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय संगठनों, भारत में स्थित विदेशी मिशनों तथा चुनावी क्षेत्र के शिक्षाविदों और विशेषज्ञों की भी सहभागिता रहेगी. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू एवं डॉ. विवेक जोशी 21 जनवरी 2026 को उद्घाटन सत्र में अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों का स्वागत करेंगे और सम्मेलन की औपचारिक शुरुआत करेंगे. इसमें 36 ब्रेकआउट सत्र और 40 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें होंगी.

---विज्ञापन---

3 दिन में 40 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें

तीन दिवसीय सम्मेलन के दौरान वैश्विक चुनावी चुनौतियों, अंतरराष्ट्रीय चुनावी मानकों, नवाचारों और सर्वोत्तम प्रथाओं पर केंद्रित विषयगत सत्र आयोजित होंगे. कुल 36 विषयगत समूहों में गहन विचार-विमर्श होगा, जिनका नेतृत्व राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारी करेंगे. इनमें 4 IITs, 6 IIMs, 12 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (NLUs) और IIMC जैसे प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों के विशेषज्ञ भाग लेंगे. इसके अतिरिक्त, चुनाव आयोग दुनिया भर के चुनाव प्रबंधन निकायों के साथ 40 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें आयोजित करेगा, ताकि चुनावी चुनौतियों पर सहयोग और संवाद को आगे बढ़ाया जा सके.

---विज्ञापन---

ECINET का शुभारंभ और भव्य प्रदर्शनी

सम्मेलन के दौरान चुनाव आयोग अपने वन-स्टॉप डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘ECINET’ का औपचारिक शुभारंभ करेगा, जो चुनाव संबंधी सभी सूचनाओं और सेवाओं के लिए एकीकृत मंच होगा. साथ ही, भारत में चुनाव कराने की विशालता और जटिलता को दर्शाने वाली एक विशेष प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी, जिसमें मतदाता सूची तैयार करने और चुनाव संचालन से जुड़े हालिया सुधारों और पहलों को प्रदर्शित किया जाएगा.

“India Decides” डॉक्यू-सीरीज़ का प्रदर्शन

IICDEM-2026 के पहले दिन लोकसभा चुनाव 2024 पर आधारित डॉक्यू-सीरीज़ “India Decides” का विशेष प्रदर्शन किया जाएगा, जो दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनाव की पर्दे के पीछे की कहानी को सामने लाएगी. कुल मिलाकर, IICDEM-2026 भारत को वैश्विक लोकतांत्रिक संवाद के केंद्र में स्थापित करेगा और चुनावी प्रक्रियाओं को मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान करेगा.


Topics:

---विज्ञापन---