TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

मेघालय के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से CBI ने की पूछताछ, जानें क्या है मामला

नई दिल्ली: मेघालय के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से सीबीआई ने शनिवार को पूछताछ की है। केंद्रीय एजेंसी के दिल्ली मुख्यालय में सत्यपाल मलिक से सवाल-जवाब किए गए। बता दें कि सत्यपाल मलिक ने आरोप लगाया था कि जब वे जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे, तब उन्हें दो फाइलों को निपटाने के लिए 300 करोड़ रुपये […]

नई दिल्ली: मेघालय के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से सीबीआई ने शनिवार को पूछताछ की है। केंद्रीय एजेंसी के दिल्ली मुख्यालय में सत्यपाल मलिक से सवाल-जवाब किए गए। बता दें कि सत्यपाल मलिक ने आरोप लगाया था कि जब वे जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे, तब उन्हें दो फाइलों को निपटाने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी। उन्होंने अपने आरोपों को लेकर जांच की मांग की थी। पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश के आरोपों की सीबीआई जांच के लिए केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी थी। दरअसल, सत्यपाल मलिक ने दावा किया था कि जब वह जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे तब उन्हें 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी। उन्होंने दावा किया कि दो गोपनीय फाइलों को क्लीयर करने के एवज में उन्हें ये ऑफर दिया गया था लेकिन उन्होंने ऑफर को ठुकरा दिया था। बता दें कि पिछले साल 17 अक्टूबर को राजस्थान के एक समारोह में पूर्व राज्यपाल ने कहा था कि दो फाइलें मेरे पास विचार के लिए आई थीं। सचिवों में से एक ने मुझसे कहा कि अगर मैं इन्हें मंजूरी देता हूं, तो एक फाइल के लिए 150 करोड़ मिल सकते हैं। मैंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया और कहा कि मैं कश्मीर में पांच कुर्ता पजामा लाया था और अभी उनके साथ वापस जाऊंगा।


Topics:

---विज्ञापन---