Cash for query : कौन हैं जय अनंत देहाद्रई? जिनकी वजह से बढ़ीं महुआ मोइत्रा की मुसीबतें
जय अनंत देहाद्रई कौन हैं।
भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकंत दुबे ने इसी हफ्ते की शुरुआत में तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि एक वकील ने उनको इस बारे में पत्र लिखकर जानकारी दी थी और कुछ दस्तावेज भी सौंपे थे। आरोप के जवाब में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि यह सब कुछ "JILTED EX'S LIES" यानी एक चिढ़े हुए पूर्व प्रेमी के झूठ पर आधारित है। जो उनको बदनाम करना चाहता है, जिसके लिए वह विपक्ष के नेताओं का सहारा ले रहा है। तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा से 'चिढ़े हुए एक्स' जय अनंत देहाद्रई कौन हैं? इनके बारे में हम आपको बता रहे हैं।
देहाद्राई के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर चुकी है महुआ
जय अनंत देहाद्राई सुप्रीम कोर्ट के वकील हैं। महुआ मोइत्रा के शब्दों में देहाद्राई उनके पूर्व चिढ़े हिुए प्रेमी हैं जो उनको बदनाम कर रहे हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार तृणमूल सूत्रों के अनुसार, मोइत्रा ने पिछले छह महीन में कथित आपराधिक अतिक्रमण, चोरी, अश्लील संदेश और दुर्व्यवहार के लिए देहाद्राई के खिलाफ कई पुलिस शिकायतें दर्ज करवा चुकी हैं।
यह भी पढ़ें : ‘महिलाएं अपनी मां या सास की गुलाम नहीं हैं’, केरल हाईकोर्ट ने क्यों की ये विशेष टिप्पणी ?
जय अनंत देहद्राय कौन हैं?
जय अनंत देहाद्राई सुप्रीम कोर्ट के वकील हैं। उनकी वेबसाइट के अनुसार, देहाद्राई ने सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली उच्च न्यायालय और अन्य अदालतों और न्यायाधिकरणों के समक्ष बहुराष्ट्रीय कंपनियों, बैंकों, सार्वजनिक उपक्रमों, केंद्र और राज्य सरकारों, मंत्रालयों और विभागों सहित विभिन्न घरेलू और विदेशी ग्राहकों का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने विभिन्न निःशुल्क मामलों को भी उठाया है। देहाद्राई के नेतृत्व वाले चैंबर में पांच लोगों की टीम है।
वेबसाइट के अनुसार, चैंबर्स ऑफ जय अनंत देहाद्राई ने भारतीय और विदेशी सहित 300 से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान की है। जय देहाद्राई पुणे के आईएलएस लॉ कॉलेज से कानून की डिग्री (एलएलबी) हैं। स्नातक स्तर की पढ़ाई के तुरंत बाद, वह नई दिल्ली में करंजावाला एंड कंपनी में शामिल हो गए। इसके बाद उन्होंने पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय के लॉ स्कूल से अपीलीय मुकदमेबाजी और सामान्य कॉर्पोरेट कानून में मास्टर्स (एलएलएम) की डिग्री हासिल की और अपनी कक्षा में शीर्ष स्थान पर स्नातक की उपाधि प्राप्त की। वह अमेरिका की क्लाइन एंड स्पेक्टर जैसी कानूनी फर्मों का हिस्सा रहे हैं, और भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश शरद ए बोबडे के क्लर्कशिप में थे।
यह भी पढ़ें : Watch Video: राहुल गांधी ने डोसा बनाया, सड़क किनारे बैठकर खाया, बच्चे को दी चॉकलेट
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.