Mahua Moitra Expelled from Lok Sabha : कैश फॉर क्वेरी मामले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) को लोकसभा से निष्कासित किए जाने के बाद प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो चुका है। न सिर्फ कांग्रेस संसदीय पार्टी की चेयरपर्सन सोनिया गांधी समेत संसद में विपक्षी सदस्य वाक आउट पर उतर आए, बल्कि सोशल मीडिया पर भी नेताओं ने अपने मन की बात रहस्योद्घाटित की है।
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी
न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बात करते हुए संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि महुआ और उनके समर्थकों को पश्चाताप होना चाहिए, लेकिन बजाय इसके वो सवाल कर रह हैं। ध्यान देने वाली बात है कि महुआ ने संसद में लगभग 60-65 प्रश्न किए हैं, लेकिन अपने संसदीय क्षेत्र को लेकर कभी कोई बात नहीं उठाई।