TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

‘CBI को कुछ नहीं मिला’, महुआ मोइत्रा ने छापेमारी के खिलाफ ECI को लिखा पत्र

Mahua Moitra Writes To ECI : देश में लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज गया है। अब उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस बीच सीबीआई ने टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा के खिलाफ छापेमारी कार्रवाई की। इसके खिलाफ टीएमसी उम्मीदवार ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है।

टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र।
Mahua Moitra Writes To ECI : तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा ने रविवार को सीबीआई की छापेमारी पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा है। लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान सीबीआई ने कैश-फॉर-क्वेरी मामले में महुआ मोइत्रा के ठिकानों पर छापा मारा। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को आदर्श आचार संहिता के दौरान सीबीआई की कार्रवाई को लेकर एक उचित दिशा-निर्देश जारी करना चाहिए। यह भी पढ़ें : ‘टिकट पॉकेट में रखे थे, कुर्ता कोई चोरी कर लिया’, नीतीश कुमार पर क्या बोले MLA गोपाल मंडल महुआ मोइत्रा ने अपने पत्र में लिखा कि कथित कैश-फॉर-क्वेरी मामले के सिलसिले में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने शनिवार को उनके चार ठिकानों पर अवैध छापेमारी की। इस दौरान जांच एजेंसी को कुछ नहीं मिला। यह छापेमारी कार्रवाई सिर्फ मुझे बदनाम करने के लिए की जा रही है। सीबीआई का लक्ष्य मेरे चुनाव अभियान को विफल करना और मुझे परेशान करना है। राजनीतिक इशारों पर हो रही छापेमारी टीएमसी नेता ने कहा कि छापेमारी के बाद सीबीआई खाली हाथ लौट गई, लेकिन उनकी कार्रवाई ने मीडिया में हंगामा खड़ा कर दिया। इस तरह की कार्रवाई से मेरे राजनीतिक विरोधी मजबूत हो रहे हैं। उन्होंने सीबीआई पर राजनीतिक इशारों पर कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। सभी दलों को समान अवसर प्रदान करे EC उन्होंने आगे कहा कि चुनाव आयोग को सभी राजनीतिक दलों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय कदम उठाना चाहिए। केंद्र के नियंत्रण में सीबीआई आती है। ऐसे में जांच के नाम पर राजनीतिक द्वेष से कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। यह भी पढ़ें : बसपा की पहली लिस्ट में 7 मुस्लिम उम्मीदवार, देखें किसे कहां से मिला टिकट जानें क्या है मामला कैश-फॉर-क्वेरी मामले में महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर लोकसभा में सवाल पूछने का आरोप लगा है। इसके लिए रियल स्टेट कारोबारी हीरानंदानी ने उन्हें रिश्वत दी थी। इस मामले में महुआ मोइत्रा को संसद से निष्कासित कर दिया गया था। इस बार भी ममता बनर्जी ने उन्हें कृष्णानगर से उम्मीदवार बनाया है।


Topics:

---विज्ञापन---