Telangana tunnel collapse rescue operation: तेलंगाना के नागरकुर्नूल जिले में शनिवार को श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल परियोजना के तहत बनाई जा रही सुरंग का एक हिस्सा ढह गया, इससे 8 लोग सुरंग में फंस गए। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। भारतीय सेना, एनडीआरएफ और विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है। बचाव अभियान में जुटे एक कर्मी ने बताया कि सुरंग के अंदर जाना संभव नहीं है, क्योंकि घुटनों तक कीचड़ भरा है। हमें कोई दूसरा रास्ता बनाना होगा। Nagarkurnool, Telangana: Visuals of the collapsed portion of the Srisailam Left Bank Canal (SLBC) tunnel, in which at least eight workers are feared trapped. Rescue teams that went to inspect the site have returned due to their inability to go further inside, where at least eight… pic.twitter.com/ndiC3xwKPg — ANI (@ANI) February 22, 2025 पीएम मोदी ने ली जानकारी मामले में तेलंगाना के सिंचाई मंत्री एन. उत्तम कुमार रेड्डी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के जोशीमठ में पिछले साल हुई सुरंग दुर्घटना में काम करने वाले विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है। इसके अलावा एनडीआरएफ और सेना की टीम भी मौके पर मौजूद हैं। रेस्क्यू टीम ने सुरंग में ताजी हवा अंदर भेजने की व्यवस्था की है। पीएम मोदी ने तेलंगाना के सीएम ए रेवंत रेड्डी से फोन पर बातचीत कर हादसे की जानकारी ली। Nagarkurnool, Telangana: An SDRF personnel says, "There's no chance to go to the spot inside the tunnel. It has completely collapsed and mud is reaching up to the knees. We will have to take another step." pic.twitter.com/BQ5nrLm4Yd — ANI (@ANI) February 22, 2025 ये भी पढ़ेंः पहाड़ों पर होगी बर्फबारी, 13 राज्यों में गरज के साथ बारिश के आसार; जानें आपके शहर के मौसम का हाल जानें कैसे हुआ हादसा? बता दें कि टनल में दो इंजीनियर, दो ऑपरेटर और चार मजदूर जिसमें यूपी, झारखंड, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के लोग शामिल हैं। पीटीआई के अनुसार शनिवार सुबह 50 से अधिक लोग सुरंग के अंदर गए। वे टनल में 14 किलोमीटर तक पहुंचे थे इस दौरान टनल का एक हिस्सा ढह गया। मशीन के आगे चल रहे 8 लोग ढह गए। जबकि मशीन के पीछे चल रहे 42 लोग बाहर भाग आए। बाहर आए मजदूरों ने बताया कि अचानक पानी के साथ मिट्टी बहकर आने लगी और भरभराकर जोर की आवाज से टनल की छत गिर गई। फिलहाल ड्रोन के जरिए हालात का जायजा लिया जा रहा है। ये भी पढ़ेंः SLBC Tunnel: सुरंग में फंसे 8 मजदूरों को बचाने उतरी भारतीय सेना, पीएम मोदी से सीएम रेड्डी की क्या हुई बात? खबर अपडेट की जा रही है।