पुलिस के अनुसार एक सरकारी सिरुमलाई के पहाड़ी इलाके से गुजर रही थी। अचानक चालक बस पर से नियंत्रण खोल बैठा। जिसके बाद वह बस समेत पहाड़ी से नीचे गिर पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस पलटी खाकर रुकी। हादसे के बाद उसमें मौजूद सवारियों में चीख-पुकार मच गई।
एक-एक कर किसी तरह लोगों को बाहर निकाला गया
आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। बस से एक-एक कर किसी तरह लोगों को बाहर निकाला। अभी तक 15 लोगों के घायल होने की सूचना है। वहीं, इस मामले में डिंडीगुल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने कहा कि दुर्घटना कोहरे के कारण हुई है। घायल यात्रियों का इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें