Budget 2025 Highlights: वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आज 1 जनवरी 2025 को बजट पेश किया गया। केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण को अपना 8वां और मोदी 3.0 का पहला बजट पेश करने के लिए जैसे ही लोकसभा स्पीकर ने आमंत्रित किया, विपक्षियों ने हंगामा शुरू कर दिया। नारेबाजी करते हुए समाजवादी पार्टी के सांसदों ने महाकुंभ में हादसे पर चर्चा की मांग की। स्पीकर ने पहले बजट पेश होने की बात कही तो उन्होंने वॉकआउट कर दिया।
इसके बाद वित्तमंत्री ने बजट पेश किया और देशवासियों के लिए बड़े ऐलान किए। सबसे बड़ा ऐलान आयकर बिल लाने का हुआ, जो अगले हफ्ते पेश किया जाएगा। 77 मिनट के बजट भाषण में वित्तमंत्री ने बताया कि राजकोषीय घाटा GDP का 4.4% रहने का अनुमान है। उधार के अलावा कुल प्राप्तियों का संशोधित अनुमान 31.47 लाख करोड़ रुपये है, जिसमें से शुद्ध कर प्राप्तियां 25.57 लाख करोड़ रुपये हैं। आइए जानते हैं बजट 2025 में किए गए 15 बड़े ऐलान...
1. बजट पेश करते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आयकर दरों को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने आयकर दरों में बदलाव करने की घोषणा की। नई व्यवस्था के अनुसार, नौकरी करने वालों को अब 75 हजार स्टैंडर्ड डिक्शन के साथ 12.75 लाख रुपये तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा। लोगों को 4 साल का IT रिटर्न एक साथ भरने की सुविधा मिल गई है।
2. नई रिजीम के अनुसार, 0 से 4 लाख रुपये तक आय पर 0 प्रतिशत टैक्स लगेगा। 4 लाख रुपये से 8 लाख रुपये तक 5%, 8 लाख रुपये से 12 लाख रुपये तक 10%, 12 लाख रुपये से 16 लाख रुपये तक 15%, 16 लाख रुपये से 20 लाख रुपये तक 20%, 20 लाख रुपये से 24 लाख रुपये तक 25% और 24 लाख रुपये से अधिक आय पर 30% टैक्स लोगों को देना होगा।
3. बजट में किराये से होने वाली आय पर TDS में 6 लाख रुपये की छूट मिलेगी। TDS की सीमा बढ़ाकर 10 लाख रुपये की गई है। सीनियर सिटिजंस के लिए टैक्स छूट दोगुनी कर दी गई है। यह छूट 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये की गई
4. बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 पर फोकस करते हुए भाजपा सरकार ने बजट में प्रदेश के बड़ी घोषणाएं की। मोदी सरकार ने बिहार को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी दिया है। मखाना बोर्ड और 3 नए एयरपोर्ट दिए हैं, जिनमें ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट शामिल है। एक नहर परियोजना और IIT के विस्तार का ऐलान भी हुआ है।
5. बजट में 36 जीवन रक्षक दवाएं टैक्स फ्री करने का ऐलान किया गया। 6 दवाइयों से कस्टम ड्यूटी 5 प्रतिशत घटाई गई। मेडिकल इंस्ट्रूमेंट्स और कैंसर मेडिसिन सस्ती की गई है। देशभर में 200 डे केयर सेंटर बनाने का ऐलान हुआ है।
6. बजट में ऐलान किया गया कि मोबाइल और इलेक्ट्रिक कारों के रेट घटेंगे। मोबाइल और कारों की बैटरियां, LED-LCD टीवी भी सस्तें होंगे। इन चीजों पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 2.5% की गई है।
7. महिलाओं के लिए बजट में 2 बड़े ऐलान किए गए। वित्तमंत्री ने बजट भाषण में कहा कि पहली बार महिला उद्यमी को 2 करोड़ का टर्म लोन मिलेगा। SCST वर्ग की MSME महिला उद्यमियों के लिए विशेष लोन योजना शुरू करेंगे।
8. बजट में किसानों के लिए 11 ऐलान किए गए। किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये की गई है। 100 जिलों में PM धन-धान्य कृषि योजना शुरू होगी। बिहार के किसानों के लिए मखाना बोर्ड बनाया जाएगा। मिथिलांचल को पश्चिमी कोसी नहर परियोजना दी गई है, जिससे 50 हजार हेक्टेयर कृषिभूमि वाले किसानों को फायदा होगा।
9. बजट में ऐलान किया गया कि लोगों को डेयरी खोलने और मछली पालन करने के लिए 5 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा। समुद्री उत्पाद जैसे मछली, कटलफिश, झींगा, ऑक्टोपस, क्लैम, मसल्स और क्रस्टेशियंस जैसे समुद्री जीव सस्ते होंगे। इन पर कस्टम ड्यूटी में 25 प्रतिशत की कटौती की गई है। अब इन पर कस्टम ड्यूटी 30 नहीं 5% लगेगी।
10. बजट में किसानों पर खास फोकस करते हुए दालों के उत्पादन में देश को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य रखा गया। इसके लिए 6 वर्षीय मिशन शुरू करने की योजना है। कपास उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए 5 वर्षीय कार्ययोजना बनाने का टारगेट सरकार का है। फसलों की मार्केटिंग पर भी सरकार का फोकस रहेगा। गांवों में पोस्ट पेमेंट बैंक सर्विस का विस्तार किया जाएगा।
11. बजट में युवाओं के लिए 11 बड़े ऐलान किए गए। जैसे अगले 5 साल में मेडिकल कोर्स में 75000 सीटें बढ़ाई जाएंगी। स्टार्टअप के लिए 10000 करोड़ का फंड आवंटित किया गया है। देश में 3 AI एक्सीलेंस सेंटर बनेंगे और इसके लिए 500 करोड़ का बजट रहेगा। 23 IIT में 6500 सीटें बढ़ाने का ऐलान किया गया है। बिहार के पटना IIT में और हॉस्टल बनाए जाएंगे।
12. बजट में ऐलान किया गया है कि प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप स्कीम के तहत 10 हजार नई फेलोशिप दी जाएंगी। ज्ञान भारत मिशन शुरू किया जाएग। 1 करोड़ मुनस्मृतियों को डिजिटलाइज किया जाएगा। मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड पर सरकार का फोकस रहेगा। सरकारी माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी दी जाएगी।
13. बजट में व्यापारियों के लिए 10 घोषणाएं की गईं। सरकार का फोकस देश को टॉय प्रोडक्शन में ग्लोबल हब बनाने पर रहेगा। MSME के लिए लोन गारंटी लिमिट 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ की गई है। 7 टैरिफ रेट हटा दिए गए हैं। नई लेदर स्कीम बनाने का प्रस्ताव है, जिससे 22 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। MSME के लिए 5 लाख की लिमिट वाले कस्टमाइज्ड क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे। शहरी स्ट्रीट वेंडर्स को PM स्वनिधि स्कीम के तहत अब 30 हजार लोन मिलेगा।
14. बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि 1 लाख करोड़ रुपये का अर्बन चैलेंज फंड सरकार बनाएगी। शहरो में रहने वाले गरीब तबके के लोगों की आय बढ़ाने की योजना है। एक लाख अधूरे पड़े घर पूरे किए जाएंगे। साल 2025 में 40 हजार नए मकान हैंडओवर करने की प्लानिंग है। हर घर तक नल से जल पहुंचाने की योजना है। इसके लिए जल जीवन मिशन कार्यक्रम को साल 2028 तक बढ़ाया जाएगा।
15. बजट में ऐलान किया गया कि देश में 50 नए टूरिस्ट प्लेस डेवलप किए जाएंगे। इसके लिए राज्य सरकारों का सहयोग लिया जाएगा। वीजा फीस में छूट दी जाएगी और ई-वीजा सर्विस बढ़ाई जाएगी। मेडिकल टूरिज्म पर फोकस रहेगा। इसके लिए 20 हजार करोड़ का बजट है। देश में 88 एयरपोर्ट बनाए जाएंगे। बिहार में 3 ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाए जाएंगे।