Jammu&Kashmir: बार-बार मुंह की खाने के बाद पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने गुरुवार तड़के जम्मू-कश्मीर के सांबा इलाके में एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। अभी घुसपैठिए की शिनाख्त नहीं हो सकी है। उधर, कश्मीर घाटी में एनआईए की छापेमारी जारी है। आतंकवादियों को मदद मुहैया कराने वालों को ढूंढा जा रहा है।
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने लगातार दूसरे दिन घुसपैठ को नाकाम किया है। बुधवार को भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा से तीन आतंकियों को पकड़ा था। ये तीनों खराब मौसम और भारी बारिश का फायदा उठाकर बुधवार की रात घुसपैठ करने की फिराक में थे।
रात पौने तीन बजे की वारदात
बीएसएफ के अनुसार, घुसपैठ की घटनाओं को लेकर पाकिस्तान बॉर्डर पर भारतीय सेना अलर्ट मोड पर है। सांबा सेक्टर में मंगू चक सीमा चौकी के पास रात करीब पौने तीन बजे एक शख्स की गतिविधियां संदिग्ध दिखीं। वह पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था। जवानों ने उसे रोका, लेकिन वह फेंसिंग तार की बढ़ता रहा। जवाब में जवानों ने फायरिंग की, जिसमें घुसपैठिया मारा गया।