नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर ED की चार्जशीट को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पटना में कहा कि यह जांच का विषय है और अगर इसमें कोई दोषी है तो कार्रवाई जरूर होगी। कानून से ऊपर देश में कोई नहीं है। अगर आप दोषी नहीं हैं तो आपको डरने की जरूरत नहीं है।
नमस्कार, आज बुधवार 16 अप्रैल का दिन है। खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। हम आपको बताएंगे कि आज पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा के लिए राज्य के इमामों से मिलेंगी। सुप्रीम कोर्ट में आज 10 याचिकाओं पर सुनवाई होगी। तीसरी बड़ी खबर भी सुप्रीम कोर्ट से जुड़ी है। सुप्रीम कोर्ट धर्मांतरण से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। वहीं कल की बड़ी खबर नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया-राहुल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल होने से जुड़ी रही। एक बड़ी खबर अयोध्या के राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी को लेकर है। ऐसे ही दिनभर की बड़ी खबरों के लिए बने रहें न्यूज24 के साथ…
नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी की चार्जशीट पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय कहते हैं, जब से राहुल गांधी सड़क से लेकर सदन तक इस सरकार को जवाब दे रहे हैं, वो लोगों को सरकार की करतूतों के बारे में बता रहे हैं। जब से राहुल गांधी गुजरात में अपनी ताकत दिखा रहे हैं, तब से भाजपा बौखला गई है। जितना वो कांग्रेस पार्टी को परेशान करेंगे, उतना ही कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर लड़ाई लड़ेगा।
#watch Kasganj: On ED's chargesheet against Rahul Gandhi and Sonia Gandhi in the National Herald case, Uttar Pradesh Congress President Ajay Rai says "Ever since Rahul Gandhi has been answering this government from the road to the House, he is telling the people about the… pic.twitter.com/kKQLdN0BOo
— ANI (@ANI) April 16, 2025
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, कांग्रेस पार्टी गांधी खानदान के गुलाम की तरह काम कर रही है। संविधान देश के 140 करोड़ लोगों के लिए बराबर है। नेशनल हेराल्ड मामले में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ था जिसकी जांच कांग्रेस सरकार में ही शुरू हुई थी। जांच एजेंसियों को अपना काम करने देना चाहिए।
#watch लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "कांग्रेस पार्टी गांधी खानदान के गुलाम की तरह काम कर रही है। संविधान देश के 140 करोड़ लोगों के लिए बराबर है। नेशनल हेराल्ड मामले में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ था जिसकी जांच कांग्रेस सरकार में ही शुरू हुई थी। जांच… pic.twitter.com/RPExwp4C3D
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 16, 2025
गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र में पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायक प्रताप सिंह बाजवा को बड़ी राहत मिली है। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, उन्हें (केंद्र को) जवाब देना चाहिए कि कितने युवाओं को नौकरी मिली है? दवाओं, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि की गई है, लेकिन कुछ 'गोदी मीडिया' केवल बंगाल के खिलाफ बोलते हैं। अगर आपको कुछ कहना है, तो मेरे सामने आकर कहें, मेरे पीछे नहीं। भाजपा द्वारा वित्तपोषित कुछ मीडिया चैनल बंगाल के फर्जी वीडियो दिखाते हैं। हमने उन्हें पकड़ा। उन्होंने कर्नाटक, यूपी, बिहार और राजस्थान के 8 वीडियो दिखाए और बंगाल को बदनाम करने की कोशिश की। उन्हें शर्म आनी चाहिए।
#watch | Kolkata: West Bengal CM Mamata Banerjee says "They (Centre) should answer how many youths have got jobs? The prices of medicines, petrol, and diesel have been increased, but some 'godi media' only speak against Bengal. If you have to say something, come and say it in… pic.twitter.com/XLLzYRlYqG
— ANI (@ANI) April 16, 2025
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान मारे गए हिंदू परिवार को श्रद्धांजलि देते हुए, भाजपा ने कोलकाता में राज्य विधानसभा के बाहर हिंदू शहीद दिवस मनाया। विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने पार्टी विधायकों की सभा का नेतृत्व किया।
#watch | West Bengal: Paying tribute to the Hindu family killed during the protest against the #waqfamendmentact in Murshidabad, the BJP observes Hindu Shaheed Diwas outside the State Assembly in Kolkata.LoP Suvendu Adhikari leads the gathering of party MLAs. pic.twitter.com/5kTejgpTeT
— ANI (@ANI) April 16, 2025
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा महागठबंधन में वैचारिक कलह है और राजद कांग्रेस को 'झोला ढोने वाली पार्टी' बनाना चाहता है, ऐसे में महागठबंधन में शामिल हुए कुछ लोग चिंतित हैं। वे हमारे संपर्क में हैं। जैसे ही उन्हें लगेगा कि महागठबंधन में उन्हें उचित सम्मान नहीं मिलेगा, वे एनडीए में शामिल होना चाहेंगे। समय आने पर हम इस बारे में सोचेंगे। बहुत सारे लोग हमारे संपर्क में हैं। वे कहते रहते हैं कि अगर वहां (महागठबंधन में) कुछ होता है, तो हमें उनके लिए अपने दरवाजे खुले रखने चाहिए। एक बड़े नेता ने हाल ही में हमसे कहा कि उनके लिए अपने दरवाजे खुले रखें और अगर वहां कुछ होता है तो वे हमारे पास आएंगे।
#watch | Patna: Bihar BJP president Dilip Jaiswal says, "There is ideological discord in Mahagathbandhan, and RJD wants to make Congress a 'jhola dhone wala party', in that situation, so a few who have joined Mahagathbandhan are concerned. They are in touch with us. As soon as… pic.twitter.com/oxRtyk0I2i
— ANI (@ANI) April 16, 2025
नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राहुल गांधी, सोनिया गांधी और अन्य के खिलाफ ईडी की अभियोजन शिकायत पर भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, एक बात ध्यान में रखनी चाहिए कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी जमानत पर बाहर हैं। उन्होंने मामले को खत्म करने के लिए हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली। राहुल गांधी और सोनिया गांधी को जवाब देना चाहिए कि कानून को अपना काम करने देना चाहिए या नहीं? नरेंद्र मोदी की सरकार कानून को अपना काम करने देगी। सरदार पटेल ने कहा था कि नेशनल हेराल्ड को पैसा देने वाले लोग अच्छे लोग नहीं हैं। फिर भी एक अखबार जिसे कांग्रेस पार्टी का पूरा संरक्षण, प्रचार और संरक्षण प्राप्त था, वह क्यों नहीं पनप सका? क्योंकि यह अखबार केवल विज्ञापन जुटाने और सरकारी सहयोग से संपत्ति बनाने का साधन था। जिस अखबार से आजादी की लड़ाई लड़ रहे लोगों की आवाज को मजबूत करने की उम्मीद थी, उन्होंने उस अखबार को निजी व्यवसाय, एटीएम बना दिया!
#watch | Delhi | On ED's prosecution complaint against Rahul Gandhi, Sonia Gandhi and others in alleged National Herald money laundering case, BJP MP Ravi Shankar Prasad says, "One thing should be kept in mind that Rahul Gandhi and Sonia Gandhi are out on bail. They knocked on… pic.twitter.com/FNZCAPdS4w
— ANI (@ANI) April 16, 2025
सीएम ममता बनर्जी वक्फ संशोधन बिल पर नेताजी इंडोर स्टेडियम में इमामों की बड़ी बैठक बुलाई है। बैठक में बंगाल के सभी इमाम और मुअज्जिन शामिल हुए हैं। सीएम वक्फ बिल पर आज राज्य के इमामों की राय लेगी। सूत्रों की मानें तो सरकार इमामों और मुअज्जिनों के भत्तों में बढ़ोतरी कर सकती है।
वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिकाओं की सुनवाई पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अतुल लोंधे पाटिल ने कहा, ये असंवैधानिक संशोधन हैं। यह किसी भी तरह से जमीन हड़पने का प्रयास है। आज यह वक्फ की जमीन है, कल यह चर्चों की जमीन होगी, वे पहले ही मंदिरों और मठों में हस्तक्षेप कर चुके हैं। इस विधेयक के माध्यम से बोले गए सभी झूठ और गुमराह करने के प्रयास, लोगों ने इस हिंदू-मुस्लिम राजनीति को देखा है और वे समझ गए हैं। इसलिए, डर के मारे सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस को डराने की कोशिश की गई है। उन्हें समझना चाहिए कि इससे कोई भी डरने वाला नहीं है।
#watch | On hearing in pleas filed in Supreme Court against #waqfamendmentact, Congress national spokesperson Atul Londhe Patil says, "These are unconstitutional amendments...This is an attempt to grab land anyhow. It is Waqf land today, it will be churches' land tomorrow, they… pic.twitter.com/EwfE4iRGRG
— ANI (@ANI) April 16, 2025
मुर्शिदाबाद के स्थानीय निवासी जुल्फिकार अहमद ने कहा कि हम उस दिन आयोजित विरोध प्रदर्शन का समर्थन नहीं करते हैं। वक्फ अधिनियम के खिलाफ विरोध शांतिपूर्ण होना चाहिए था। जो कुछ भी हुआ वह गलत है। वक्फ विरोध के नाम पर लूट और गुंडागर्दी ठीक नहीं है। हम चाहते हैं कि इस क्षेत्र में शांति और सामान्य स्थिति बहाल हो।
#watch | Murshidabad: A local, Zulfikar Ahmed, says "We do not support the protest which was organised that day. The protest against the Waqf Act should have been peaceful. Whatever happened is wrong. The loot and hooliganism in the name of the Waqf protest are not good. We want… https://t.co/hlejdN6vjH pic.twitter.com/YUrZ6u9iI1
— ANI (@ANI) April 16, 2025
महाराष्ट्र में कांग्रेस द्वारा आज सद्भावना शांति मार्च निकालने पर महाराष्ट्र अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष प्यारे खान ने कहा, वे एक बार फिर अशांति फैला रहे हैं। नागपुर में अभी पूरी तरह शांति है। कहीं कोई घटना नहीं हो रही है। हाल ही में ईद मनाई गई, उसके बाद रामनवमी थी। फिर हनुमान जयंती थी। 14 अप्रैल को बाबा साहब अंबेडकर जयंती थी। रामनवमी के दौरान मुस्लिम युवाओं ने फूलों की वर्षा की और गले मिले। इसलिए, नागपुर में पूरी तरह शांति है। यह राजनीतिक लाभ के लिए किया जा रहा है, जो ठीक नहीं है। इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। अगर आप कुछ करना चाहते हैं, तो रैली निकालने की कोई जरूरत नहीं है। परेशान लोगों के पास जाएं, उनकी मदद करें, उनसे बात करें।
#watch | Nagpur, Maharashtra: On Congress to hold Sadbhavana Shanti March today, Maharashtra Minority Commission Chairman, Pyare Khan says, "...They are causing unrest once again. Nagpur is completely peaceful right now. No incident is taking place anywhere. Eid was celebrated… pic.twitter.com/MCasJfB7Vp
— ANI (@ANI) April 16, 2025
बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने बताया कि कोंडागांव-नारायणपुर सीमा पर मुठभेड़ में दो कट्टर नक्सली मारे गए। एके-47 और दो शव बरामद हुए हैं। तलाशी अभियान जारी है।
पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर उपखंड के धुलियान कस्बे का वीडियो जहां 11 अप्रैल को वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क उठी थी। यहां सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है और अधिकारियों के अनुसार, स्थिति नियंत्रण में है।
#watch | West Bengal: Visuals from Dhuliyan town of Jangipur subdivision of Murshidabad district, where violence broke out during a protest against Waqf Amendment Act on April 11Security personnel have been deployed here, and as per the officials, the situation is under… pic.twitter.com/OGq7Rk0Pzd
— ANI (@ANI) April 16, 2025
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री रघुराज सिंह ने कहा कि कुछ लोग मुगलकाल में भी गद्दार थे और आज जब हम सत्ता में हैं तब भी वे गद्दार हैं। ममता बनर्जी खुद को हिंदू कहती हैं लेकिन कभी हिंदू मंदिर पूजा करने नहीं गई। हमने दिल्ली में रावण का नाश किया अब हमें ताड़का को मारना है। हम ताड़का की तरह ममता बनर्जी का खत्म कर देंगे।
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा अगर आप अन्वेषण और उत्पादन को देखें तो यह एक दिन का मामला नहीं है। रूस और भारत के बीच यह एक लंबा रास्ता है। एक क्षेत्र में, हमारे पास 13 बिलियन डॉलर का निवेश है और दूसरी दिशा में, हमारे पास 16 बिलियन डॉलर का निवेश है। रूस में अलग-अलग जगहों पर पहले से ही भारतीय निवेश है। कुछ उत्पादन करने वाली परिसंपत्तियां हैं, कुछ ऐसे निवेश हैं जहां उत्पादन शुरू होना है। रूस ने यहां परिसंपत्तियां खरीदी हैं। शायद निवेश के मोर्चे पर भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय मोर्चा महत्वपूर्ण रहा है, जो तेल आपूर्ति के मामले में अन्य व्यस्तताओं से कुछ हद तक आगे निकल गया है।
#watch | Delhi | Union Minister Hardeep Singh Puri says, "If you look at exploration and production, it's not a one-day affair. It's a long way between Russia and India. In one area, we have 13 billion dollars of investment and in other direction, we have 16 billion dollars of… pic.twitter.com/lT2uoxeu5l
— ANI (@ANI) April 16, 2025