Shah Rukh In Vaishno Devi: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने मक्का में उमराह के बाद अब माता वैष्णो देवी के मंदिर में हाजिरी लगाई है। जानकारी के मुताबिक, किंग खान रविवार रात कटरा में माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहुंचे। उन्होंने यहां हाजिरी लगाई और प्रार्थना की।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरूख खान इस दौरान अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ देखे गए। उन्होंने अपने चेहरे और शरीर को इस तरह ढंका था कि वे पहचान में न आएं। बता दें कि कुछ दिन पहले उन्होंने मक्का जाकर उमराह किया था।
औरपढ़िए -रिलीज से पहले ही विवादों में आई Deepak Saraswat की फिल्म ‘रूहानी’
बता दें कि अगले महीने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बहुप्रतिक्षित फिल्म पठान रिलीज होने वाली है। वे अपने फिल्म की सक्सेस के लिए उमराह से लेकर प्रार्थना तक में जुटे हैं।
औरपढ़िए - Dedh Lakh Ka Dulha, Video: फिल्म ‘डेढ़ लाख का दूल्हा’ का धमाकेदार गाना ‘गुड्डू नाच’ रिलीज
आमिर खान भी पिछले दिनों पूजा करते दिखे थे
बता दें कि पिछले दिनों आमिर खान की भी पूजा करते हुए वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। फोटोज में आमिर खान किरण राव के साथ कलश पूजन करते दिखे थे।
औरपढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें