TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

‘मुझे Modi कहिये, Modi ji नहीं’ प्रधानमंत्री ने सांसदों से संसदीय दल की बैठक में कहा

BJP Parliamentary Party Meeting : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह अकेले मोदी की जीत नहीं है, बल्कि सभी कार्यकर्ताओं की जीत है।

BJP Parliamentary Party Meeting : देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को भाजपा की संसदीय दल की बैठक हुई है। इस मीटिंग में पार्टी के सांसदों ने पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया और उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया। तीन राज्यों में भाजपा को मिली प्रचंड जीत के बाद उनका सम्मान किया गया है। इस दौरान सांसदों ने नारे भी लगाए। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह अकेले मोदी की जीत नहीं है, बल्कि सभी कार्यकर्ताओं की जीत है। जानें भाजपा की संसदीय दल से जुड़ी जानकारी सिर्फ 5 प्वाइंट में। जानें संसदीय दल से जुड़ी जानकारी 1. तीन राज्यों में बीजेपी की जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में कहा कि यह किसी की निजी जीत नहीं, बल्कि सामूहिक जीत है। 2. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपलोग मुझे 'मोदी जी' बनाकर जनता से दूर मत करो। मैं मोदी हूं। 3. पीएम मोदी ने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का परिणाम है कि भाजपा ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारी जीत दर्ज की है। यह भी पढ़ें : PM Modi Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने विदेश में जाकर शादी करने वालों पर क्यों उठाए सवाल? News24 अब WhatsApp पर भी, लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़िए हमारे साथ 4. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने चक्रवात से प्रभावित लोगों के लिए और जिसके साथ दु:खद घटनाएं घटी उनके प्रति संवेदना व्यक्त की। 5. प्रह्लाद जोशी ने कहा कि तीन राज्यों के साथ तेलंगाना और मिजोरम में भी पार्टी का बल बहुत बढ़ चुका है। अब तीन राज्यों में सरकारी बनाने की प्रक्रिया चल रही है। न्यूज 24 के वरिष्ठ पत्रकार संजीव त्रिवेदी ने भाजपा सांसद सुनीता दुग्गल से विशेष बातचीत की है। वीडियो में देखें सांसद ने क्या कहा है।


Topics: