TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

ओपी धनखड़ को दिल्ली की कमान, BJP की प्रभारी-सह प्रभारियों की लिस्ट में किस-किस का नाम

Lok Sabha Elections 2024 : देश में लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में होगा। इसे लेकर राजनीतिक पार्टियां पूरी तरह से चुनाव में एक्टिव हो गई हैं। भाजपा ने चुनाव प्रभारी और सह प्रभारियों के नामों का ऐलान किया है। लिस्ट में देखें किस-किस के नाम शामिल हैं।

BJP ने लोकसभा चुनाव के लिए राज्यों के प्रदेश चुनाव प्रभारी और सह चुनाव प्रभारी की सूची जारी की।
Lok Sabha Elections 2024 : देश में लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज हो गया है। राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राज्यों के प्रदेश चुनाव प्रभारी और सह चुनाव प्रभारी की लिस्ट जारी की है। ओपी धनखड़ को दिल्ली और कैप्टन अभिमन्यु को असम की कमान मिली है। देखें लिस्ट में किस-किस के नाम शामिल हैं। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने कई राज्यों के चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए हैं। उत्तर प्रदेश में तीन सह प्रभारी बनाए गए हैं, जिसमें संजीव चौरासिया, संजय भाटिया और रमेश बिधूड़ी के नाम शामिल हैं। दिल्ली में ओपी धनखड़ को प्रभारी और अलका गुर्जर को सह प्रभारी बनाया गया है। यह भी पढ़ें : अमरावती से चुनाव लड़ेंगी नवनीत राणा, भाजपा ने जारी की 7वीं लिस्ट, देखें पूरी List दिनेश शर्मा बने महाराष्ट्र के चुनाव प्रभारी अगर महाराष्ट्र की बात करें तो दिनेश शर्मा को चुनावी की कमान सौंपी गई है। उनके साथ निर्मल कुमार और जयभान सिंह पवैया सह प्रभारी के तौर पर कार्य करेंगे। कैप्टन अभिमन्यु को असम का तो नितिन नवीन को छत्तीसगढ़ का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है। यह भी पढ़ें : राजस्थान की डूंगरपुर-बांसवाड़ा सीट पर BJP Vs BAP, जानें क्या है चुनावी समीकरण देखें प्रभारी और सह प्रभारियों की पूरी लिस्ट रघुनाथ कुलकर्णी : सह प्रभारी : अंडमान और निकोबार कैप्टन अभिमन्यु : प्रभारी : असम विधायक नितिन नवीन : प्रभारी : छत्तीसगढ़ ओपी धनखड़ : प्रभारी : दिल्ली डॉ. अलका गुर्जर : सह प्रभारी : दिल्ली नलिन कुमार कटील : सह प्रभारी : केरल सांसद दिनेश शर्मा : प्रभारी : महाराष्ट्र निर्मल कुमार सुराना : सह प्रभारी : महाराष्ट्र जयभान सिंह पवैया : सह प्रभारी : महाराष्ट्र एम चुवा आओ : प्रभारी : मेघालय सांसद अजीत गोपछड़े : प्रभारी : मणिपुर एमएलसी देवेश कुमार : प्रभारी : मिरोजम नलिन कोहली : प्रभारी : नागालैंड विधायक अभय पाटिल : प्रभारी : तेलंगाना अविनाश राय खन्ना : प्रभारी : त्रिपुरा विधायक संजीव चौरसिया : सह प्रभारी : उत्तर प्रदेश रमेश बिधूड़ी : सह प्रभारी : उत्तर प्रदेश संजय भाटिया : सह प्रभारी : उत्तर प्रदेश


Topics:

---विज्ञापन---