TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

प्रियंका गांधी के ‘चुनावी वादे’ से बढ़ सकती हैं मुश्किलें, BJP ने चुनाव आयोग में दर्ज कराई शिकायत

BJP files complaint with ECI over Priyanka Gandhi: शिकायत में कहा गया है कि प्रियंका गांधी की घोषणा का उद्देश्य जनता को वोट के लिए लुभाना है।

BJP files complaint with ECI over Priyanka Gandhi 'poll promise' in Madhya Pradesh
BJP files complaint with ECI over Priyanka Gandhi: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शुक्रवार को भारतीय चुनाव आयोग (ECI) से कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। बीजेपी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले आदर्श आचार संहिता (MCC) और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के प्रावधानों का खुलेआम उल्लंघन करने के लिए प्रियंका गांधी के खिलाफ एक्शन लेने को कहा है। भाजपा के पूर्व विधि प्रकोष्ठ संयोजक अधिवक्ता पंकज वाधवानी ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि उन्होंने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का हवाला देते हुए मंडला में छात्र छात्रवृत्ति योजना की घोषणा करने के लिए AICC की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। शुक्रवार को चुनाव आयोग को दी गई अपनी शिकायत में वकील वाधवानी ने कहा कि प्रियंका गांधी की घोषणा का उद्देश्य जनता को वोट के लिए लुभाना है। शिकायत में कहा गया है कि 12 अक्टूबर को मंडला जिले में एक सार्वजनिक संबोधन के दौरान प्रियंका गांधी ने 1 से 12वीं क्लास तक के हर छात्र को प्रति माह 500 से 1500 रुपये देने का प्रलोभन दिया था। शिकायत में आगे कहा गया है कि यह लुभावनी घोषणा बिना किसी ठोस योजना के सिर्फ मतदान को प्रभावित करने के लिए की गई मालूम होती है। दरअसल, पांच राज्यों के चुनाव का ऐलान होने और आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 12 अक्टूबर को प्रियंका गांधी ने मध्य प्रदेश के मंडला में मीटिंग की थी। जिसमें उन्होंने बच्चों की शिक्षा के लिए 500 से 1500 रुपये देने का ऐलान किया। शिकायत में कहा गया है कि यह घोषणा मतदाताओं को सीधे तौर पर प्रेरित करती है। यह सीधे तौर पर आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन है। ये भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिली बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की विशेष अनुमति याचिका इसके साथ ही यह मध्य प्रदेश प्रतिनिधित्व अधिनियम का भी उल्लंघन है। इस मामले की शिकायत निर्वाचन सदन, दिल्ली में चुनाव आयोग को भेजी गई थी। वाधवानी ने कहा- शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी गई है। बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे। राज्य में 230 विधानसभा सीटें हैं। राज्य में एक चरण में चुनाव कराया जाएगा और जबकि परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे।


Topics: