बीजेपी ने किया बड़ा ऐलान, इन 10 नेताओं को राष्ट्रीय कार्यसमिति का सदस्य किया नियुक्त
JP Nadda BJP
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस साल होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों से पहले संगठन को मजबूत करने में जुटी है। शनिवार को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बड़ा ऐलान कर 10 नेताओं को बीजेपी राष्ट्रीय कार्यसमिति का सदस्य नियुक्त किया। इन नेताओं में हिमाचल प्रदेश के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, बिहार के पूर्व अध्यक्ष संजय जायसवाल, छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता विष्णु देव साय, पंजाब के पूर्व अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, तेलंगना के पूर्व अध्यक्ष बंदी संजय कुमार, तेलंगाना के नेता सोमबीर राजू, झारखंड के पूर्व अध्यक्ष दीपक प्रकाश, राजस्थान के वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीणा और राजस्थान के पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनिया शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: एक बार फिर आदिवासियों पर अत्याचार, इंदौर में युवकों से जमकर मारपीट, वीडियो वायरल
भाजपा मुख्यालय में हुई बड़ी बैठक
शनिवार को भाजपा मुख्यालय में बड़ी बैठक हुई। इसमें गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन मंत्री बीएल संतोष समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। इस दौरान संगठन में बदलाव, विस्तार और चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा की गई। इसके साथ ही केरल में संगठन महामंत्री की भी नियुक्ति की गई। केरल में के.सुभाष कनौथ को महासचिव पद की जिम्मेदारी दी गई।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.