फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर बिन्नी बंसल ने छोड़ी कंपनी, इस्तीफा देने की वजह और अब क्या करेंगे?
Binny Bansal resigns from board of e-commerce company Flipkart: फ्लिपकार्ट के सह संस्थापक बिन्नी बंसल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अपनी बची हुई हिस्सेदारी बेचने के कुछ महीनों बाद ही वे फ्लिपकार्ट के बोर्ड से बाहर हो गए हैं। आज से 16 साल पहले सचिन बंसल और बिन्नी बंसल ने फ्लिपकार्ट की स्थापना की थी। सचिन बंसल बिन्नी से पहले ही कंपनी छोड़ चुके हैं। सचिन एक फिनटेक उद्यम नवी का निर्माण कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक बिन्नी OppDoor नाम से एक नई ई कॉमर्स कंपनी बना रहे हैं।
बता दें कि फ्लिपकार्ट वालमार्ट के स्वामित्व वाली कंपनी है। दोनों के कंपनी से अलग होने से एक युग का अंत हो गया है। फ्लिपकार्ट ने भी बिन्नी बंसल के इस्तीफे की पुष्टि की है। बिन्नी ने फ्लिपकार्ट में 16 साल की अपनी उपलब्धियों पर गर्व जताया है। सीएनबीसी टीवी 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक बिन्नी ने कहा है कि फ्लिपकार्ट एक मजबूत स्थिति में है। उसके पास नेतृत्व करने वाली एक मजबूत टीम और आगे बढ़ने का रास्ता है। यह जानते हुए कि कंपनी सक्षम हाथों में है मैंने अलग होने का फैसला लिया है।
ये भी पढ़ें-Delhi: कालका मंदिर में जागरण के दौरान भगदड़ में एक की मौत 17 घायल, सिंगर B Praak को देखने जुटी थी भारी भीड़
एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट ने क्या कहा
वहीं फ्लिपकार्ट के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट लेह हॉपकिंस ने बिन्नी के ज्ञान और अनुभव की तारीफ की है। उन्होंने उनके 2018 में वालमार्ट में निवेश के बाद से ही बोर्ड में बने रहने को कंपनी के लिए भाग्यशाली होना बताया है। उन्होंने कहा कि उनकी सलाह से हमें बहुत फायदा हुआ।
फ्लिपकार्ट के सीईओ ने क्या कहा
वहीं फ्लिपकार्ट के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति ने भी बिन्नी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि फ्लिपकार्ट समूह विकसित हुआ है और नए व्यवसाय में प्रवेश कर रहा है। बिन्नी की विशेषज्ञता को उन्होंने कंपनी और बोर्ड के लिए अमूल्य बताया।
कैसे हुई थी फ्लिपकार्ट की शुरुआत
Flipkart को शुरू करने का आइडिया सचिन बंसल के दिमाग में तब आया जब वे आईआईटी दिल्ली में पढ़ाई कर रहे थे। इसके बाद 2007 में उन्होंने बिन्नी बंसल के साथ इसकी शुरुआत की थी। बिन्नी बंसल और सचिन बंसल दोनों दोस्त हैं। 2018 में दोनों ने मिलकर फ्लिपकार्ट को 20.8 अरब डॉलर की कंपनी बना दिया।
ये भी पढ़ें-Bihar Political Crisis: नई सरकार में भाजपा के पास होंगे 3 अहम पद, समर्थन देने से पहले रखी शर्तें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.