TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Bihar: सत्ता परिवर्तन के बाद नीतीश का बड़ा दांव, मेट्रो की रखी नींव

बिहार:  बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद हाल ही में नई सरकार ने युवाओं को 20 लाख रोजगार देने की घोषणा की थी। गुरुवार को जनता को लुभाने के लिए एक ओर दांव खेलते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास किया है। Bihar CM Nitish Kumar lays foundation stone […]

बिहार:  बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद हाल ही में नई सरकार ने युवाओं को 20 लाख रोजगार देने की घोषणा की थी। गुरुवार को जनता को लुभाने के लिए एक ओर दांव खेलते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास किया है। बिहार के पटना में शिलान्यास समारोह में लालू यादव के बेटे और नवनियुक्त उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव व अन्य लोग शामिल हुए। नीतीश कुमार ने पटना मेट्रो रेल के तहत भूमिगत निर्माण परियोजना की आधारशिला रखी। इससे पहले जब नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ गठबंधन तोड़ा तो लालू यादव ने एनडीए से अलग होने और राज्य में नई सरकार बनाने के लिए महागठबंधन के साथ पुनर्मिलन के फैसले के लिए कुमार की सराहना की। बता दें कि नीतीश कुमार ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ा और राजद के साथ सरकार बनाने का दावा पेश किया। जदयू विधायक दल की बैठक में कई फैसलों को मंजूरी मिलने के बाद नीतीश कुमार कई मुद्दों पर बीजेपी से खफा हैं। राज्य में महागठबंधन या महागठबंधन का हिस्सा रहे विभिन्न दलों से कुल 31 मंत्रियों को बिहार कैबिनेट में शामिल किया गया है।


Topics: