TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

Bengaluru Road Rage: विंग कमांडर के खिलाफ FIR, वायुसेना अफसर ने बीच सड़क की थी मारपीट

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर शिलादित्य बोस के खिलाफ बेंगलुरु पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मारपीट का फुटेज सामने आने के बाद अफसर के खिलाफ 5 धाराओं के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया। आइए जानते हैं कि आखिर मामला क्या है?

बेंगलुरु के चर्चित IAF विंग कमांडर शिलादित्य बोस के रोडरेज केस में नया मोड़ आ गया है। वायुसेना अधिकारी पर 'हत्या के प्रयास' का मामला दर्ज हो गया है, क्योंकि मारपीट का CCTV फुटेज में सामने आने से एक वीडियो वायरल करके उनके द्वारा किए गए दावों का खंडन हो गया है और उन्हें बाइक सवार पर को पीटते हुए देखा गया है। घटना सोमवार दिन 21 अप्रैल की सुबह बेंगलुरु शहर में टिन फैक्ट्री जंक्शन के पास की है, जब शिलादित्य बोस और उनकी पत्नी एयरपोर्ट जा रहे थे। पुलिस इस झगड़े की जांच कर रही है, जो ट्रैफिक के कारण छिड़ा था। बोस फिलहाल कोलकाता में हैं। बेंगलुरु पुलिस जल्द ही उन्हें पूछताछ के लिए बुला सकती है। घायल बाइक सवार विकास कुमार कॉल सेंटर कर्मचारी है, जिसकी शिकायत के आधार पर बायप्पनहल्ली पुलिस ने FIR दर्ज की है। FIR में भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत गंभीर आरोप लगाए गए हैं। धारा 108 (उकसाना), 115 (2) (मृत्यु या आजीवन कारावास से दंडनीय अपराध करने का प्रयास), 304 (हत्या के बराबर न होने वाली गैर इरादतन हत्या), 324 (खतरनाक हथियारों या साधनों से स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), और 352 (गंभीर उकसावे के अलावा आपराधिक बल का प्रयोग या हमला) के तहत केस दर्ज किया गया है।  

क्या कहती हैं बेंगलुरु पुलिस?

शिलादित्य बोस के खिलाफ केस दर्ज होने की पुष्टि DCP बेंगलुरु ईस्ट देवराज ने की। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस विवाद का कन्नड़ से कोई लेना-देना नहीं है। यह भाषा से जुड़ा मुद्दा नहीं है। विवाद तब शुरू हुआ, जब बोस की पत्नी ने बाइक सवार से गलत दिशा से आने को लेकर सवाल किया। यही सवाल जवाब विवाद का कारण बना और विवाद हाथापाई में बदल गया। अक्सर बेंगलुरु में सड़क पर ऐसी घटनाएं होती हैं। DCP ने शिलादित्य बोस के इस दावे का भी खंडन किया है कि किसी ने भी लड़ाई को रोकने की कोशिश नहीं की। उन्होंने कहा कि हमारी जांच और फुटेज से पता चलता है कि 2 से 3 लोगों ने बीच-बचाव करके लड़ाई को रोकने की कोशिश की। पुलिस घटनाक्रम को जोड़ने के लिए एरिया में लगे डैशकैम से फुटेज और अन्य साक्ष्य जुटा रही है।  

क्या हुआ था?

घटना 21 अप्रैल दिन सोमवार की सुबह करीब 6 बजे की है। विंग कमांडर खिलादित्य बोस और उनकी पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता दत्ता DRDO अधिकारी है। वे कोलकाता के लिए फ्लाइट पकड़ने जा रहे थे। अचानक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर खून से लथपथ चेहरे के साथ शिलादित्य बोस ने एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया गया कि कन्नड़ में बात नहीं करने पर बाइक सवार ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। बाइक सवार ने लापरवाही से गाड़ी चलाई। उनकी गाड़ी के सामने आकर रुका और विरोध करने पर उन पर हमला कर दिया। बोस ने कहा कि मैं चिल्लाता रहा और लोगों से पूछता रहा कि क्या कर्नाटक में देश की सेवा करने वाले सशस्त्र बलों के लोगों के साथ ऐसा ही व्यवहार किया जाता है? कुछ वरिष्ठ नागरिकों को छोड़कर स्थानीय निवासियों ने मामले में हस्तक्षेप नहीं किया। वहीं वायरल CCTV फुटेज कुछ और ही कहानी बयां कर रही है। वीडियो में कथित तौर पर बोस बाइक सवार विकास कुमार को पकड़कर मुक्के मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। बेंगलुरु पुलिस ने भाषायी विवाद के पहलू को खारिज कर दिया है।


Topics:

---विज्ञापन---