TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Bengaluru Road Rage: विंग कमांडर ने बीच सड़क क्यों काटा था बवाल? विवाद की असली वजह आई सामने

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर शिलादित्य बोस और बाइक सवार विकास कुमार के बीच विवाद क्यों हुआ था? इसकी वजह सामने आ गई है। पुलिस ने मामले में CCTV फुटेज के आधार पर शिलादित्य बोस के खिलाफ कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर लिया है।

बेंगलुरु के चर्चित रोडरेज केस में विवाद की वजह सामने आ गई है। भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर शिलादित्य बोस और एक बाइक सवार विकास कुमार के बीच मारपीट क्यों हुई थी? इसकी वजह सामने आ गई है। मारपीट का CCTV फुटेज सामने आया था, जिसके बाद बेंगलुरु के बायप्पनहल्ली पुलिस थाने में शिलादित्य बोस के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। जबकि इस मामले में पहले पुलिस ने शिलादित्य द्वारा किए गए दावों के आधार पर बाइक सवार विकास कुमार को गिरफ्तार किया था, लेकिन CCTV फुटेज से शिलादित्य के दावों का खंडन हो गया और पुलिस ने उसके खिलाफ एक्शन ले लिया। DCP बेंगलुरु ईस्ट देवराज ने मामले की पुष्टि करते हुए शिलादित्य और विकास के बीच विवाद की असली वजह बताई। साथ ही विकास कुमार की मां का रिएक्शन भी सामने आया है।  

DCP बेंगलुरु ईस्ट ने बताई विवाद की वजह

DCP बेंगलुरु ईस्ट देवराज ने शिलादित्य के खिलाफ FIR दर्ज होने की पुष्टि की और बताया कि विवाद भाषा के कारण नहीं हुआ था, बल्कि गलत दिशा में ड्राइविंग के कारण हुआ था। शिलादित्य अपनी पत्नी मधुमिला के साथ एयरपोर्ट जा रहा था। रास्ते में बाइक सवार विकास कुमार उनकी कार के आगे आ गया। मधुमिता ने विकास से गलत दिशा में बाइक ड्राइव करने की बात कही। इसी बात पर शिलादित्य और विकास के बीच झगड़ा हुआ, जो गाली गलौज और मारपीट तक पहुंच गया था। CCTV फुटेज में शिलादित्य विकास कुमार को मुक्के मारते हुए दिखा। इसलिए शिलादित्य का दावा गलत साबित होता है। शिलादित्य को लोगों ने रोकने की कोशिश भी की थी, लेकिन वह माना नहीं।  

विकास कुमार की मां का बयान?

गिरफ्तार किए गए बाइक सवार विकास कुमार की मां ने भी सामने आकर बेटे की तरफ से पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि विंग कमांडर शिलादित्य ने उनके बेटे विकास पर झूठा आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि अधिकारी ने पूरी कहानी को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है। उनके निर्दोष बेटे को दोषी दिखाने के लिए तथ्यों में हेरफेर किया है। जानबूझकर की गई गलत बयानबाजी के कारण उनके बेटे को अनुचित सजा मिली है। वह उस अपराध का परिणाम भुगत रहा है, जो उसने किया ही नहीं। उन्होंने अधिकारियों से निष्पक्ष जांच करने और यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि सच्चाई सामने आए।  


Topics:

---विज्ञापन---