TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

3 राज्यों में तलाशी, 700 CCTV खंगाले; बेंगलुरु पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी को केरल से किया गिरफ्तार

Bengaluru Molestation Case: बेंगलुरु में 3 अप्रैल को एक व्यक्ति ने सड़क पर जा रही एक महिला के साथ छेड़छाड़ की थी। छेड़छाड़ की ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने बीएनएस की धारा 74, 75, 78 के तहत एफआईआर दर्ज की थी। अब इस घटना के 10 दिन बाद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

सीसीटीवी फुटेज।
सिलिकॉन सिटी के नाम से मशहूर बेंगलुरु की सड़कों पर 3 अप्रैल को हुई छेड़छाड़ की घटना में पुलिस ने आखिरकार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, पुलिस को इसके लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने आरोपी का पता लगाने के लिए 3 राज्यों की 700 सीसीटीवी फुटेज खंगाले और अंततः उसे केरल के एक सुदूर गांव से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान बेंगलुरु के तिलक नगर निवासी संतोष डेनियल के रूप में हुई है। उसे दक्षिण पूर्व डिवीजन पुलिस ने केरल के कोझिकोड जिले के नरवन्नूर से पकड़ा है।

तीन राज्यों में पुलिस ने की छानबीन

आरोपी संतोष 26 साल का है और बेंगलुरु में जगुआर शोरूम में ड्राइवर के तौर पर काम करता था। पुलिस ने बताया कि जब तलाशी अभियान शुरू किया गया तो वह कर्नाटक के बेंगलुरु से तमिलनाडु के होसुर और इसके बाद वह सलेम और फिर केरल के कोझिकोड भाग गया। उन्होंने बताया कि करीब एक हफ्ते तक चली तलाशी अभियान खत्म हुई, इस दौरान 3 राज्यों में उसकी तलाश की गई और उसे केरल के एक सुदूर गांव से पकड़ने में कामयाबी मिली।

दोपहिया वाहन से मिला अहम सुराग

आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीमें बनाईं और करीब 700 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। पुलिस के लिए एक अहम सुराग वो दोपहिया वाहन था जिसका इस्तेमाल उसने बस स्टैंड से भागने के लिए किया था, जिससे उन्हें उसके रास्ते का पता लगाने में मदद मिली। सीसीटीवी फुटेज की खराब गुणवत्ता के कारण पुलिस को आरोपी की पहचान करने में चुनौती का सामना करना पड़ा। आखिरकार उसे दक्षिण पूर्व डिवीजन पुलिस ने केरल के कोझिकोड जिले के नरवन्नूर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मारपीट, यौन उत्पीड़न और पीछा करने से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

पीड़िता ने जांच का हिस्सा बनने से किया इनकार

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस पीड़िता और उसके दोस्त को भी खोजने में कामयाब रही, लेकिन उन्होंने पुलिस से निजता का अनुरोध किया और कहा कि वे जांच का हिस्सा नहीं बनना चाहती। ये भी पढ़ें:- Bengaluru Groping Case: ‘बड़े शहरों में ऐसा होता रहता है’, बोलने वाले कर्नाटक के गृहमंत्री ने मांगी माफी

क्या था पूरा मामला?

दरअसल, इंसानियत को शर्मसार करने वाली यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज में बेंगलुरु के बीटीएम लेआउट की एक गली में एक व्यक्ति दो महिलाओं का पीछा करता हुआ दिखाई दिया था। जब महिलाएं उस व्यक्ति से बचने की कोशिश करती हैं, तो वह अचानक उनमें से एक को पकड़ लेता है और उसके साथ यौन उत्पीड़न करने लगता है, जबकि दूसरी महिला उसका बचाव करने की कोशिश करती है। इसके बाद आरोपी मौके से भाग जाता है। इस मामले में डीसीपी साउथ ईस्ट बेंगलुरु सारा फातिमा ने कहा था कि शहर के सद्दुगुंटेपल्या (Sadduguntepalya) के पास सड़क पर एक महिला के साथ यौन उत्पीड़न किया गया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने धारा 74, 75, 78 बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज की थी। ये भी पढ़ें:- ‘बड़े शहरों में ऐसी घटनाएं होती रहती हैं’, कौन हैं कर्नाटक के मंत्री? बेंगलुरु में छेड़छाड़ की घटना पर दिया शर्मनाक बयान


Topics:

---विज्ञापन---