Bengaluru Double Murder: बेंगलुरु में एक टेक कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ की हत्या कर दी गई। आरोपी ने ऑफिस में घुसकर तलवार से हमला कर दिया। इससे दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय दोनों की मौत हो गई। हमलावर फरार है।
बेंगलुरु की डीसीपी नॉर्थ ईस्ट लक्ष्मी प्रसाद ने बताया कि हमलावर को पकड़ने के लिए टीमें लगी हुई हैं। आगे की जांच जारी है।
एक साल पुरानी कंपनी एरोनिक्स
पुलिस के अनुसार, एरोनिक्स इंटरनेट कंपनी एक साल पहले खोली गई थी। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) वीनू कुमार और MD फणींद्र सुब्रमण्यम मंगलवार को अपने दफ्तर में थे। इसी दौरान एक फेलिक्स नाम का शख्स वहां पहुंचा और उसने तलवार से दोनों पर हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। आनन-फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।