बेंगलुरु में टेक कंपनी के CEO और MD की हत्या, पूर्व कर्मचारी ने ऑफिस में घुसकर तलवार से किया हमला
Karnataka Double Murder
Bengaluru Double Murder: बेंगलुरु में एक टेक कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ की हत्या कर दी गई। आरोपी ने ऑफिस में घुसकर तलवार से हमला कर दिया। इससे दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय दोनों की मौत हो गई। हमलावर फरार है।
बेंगलुरु की डीसीपी नॉर्थ ईस्ट लक्ष्मी प्रसाद ने बताया कि हमलावर को पकड़ने के लिए टीमें लगी हुई हैं। आगे की जांच जारी है।
एक साल पुरानी कंपनी एरोनिक्स
पुलिस के अनुसार, एरोनिक्स इंटरनेट कंपनी एक साल पहले खोली गई थी। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) वीनू कुमार और MD फणींद्र सुब्रमण्यम मंगलवार को अपने दफ्तर में थे। इसी दौरान एक फेलिक्स नाम का शख्स वहां पहुंचा और उसने तलवार से दोनों पर हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। आनन-फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
हत्या के कारणों का खुलासा नहीं
डीसीपी ने बताया कि आरोपी ने ऑफिस में घुसकर तलवार से हमला कर दिया। इससे दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय दोनों की मौत हो गई। हमलावर को पकड़ने के लिए टीमें लगा दी गई हैं। आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद हत्या के कारणों का पता चल सकेगा।
यह भी पढ़ें: हिंदुस्तान में कोई धर्म खतरे में नहीं, इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में बोले NSA अजीत डोभाल
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.