Bengaluru: देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को बेंगलुरु में डीआरडीओ के सेमिनार को संबोधित किया। राजनाथ सिंह ने कहा कि आज़ादी के बाद से अब तक हमारा रक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्रअगर लगातार मजबूत हुआ है, तो DRDO की उसमें महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है। अपने रिसर्च और नवाचार से DRDO ने हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा को सुदृढ़ करने में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है।
रक्षामंत्री ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में देश ने तपस, AEW&C, मीडियम रेंज आर्टिलरी गन, हेलीकॉप्टर, राडार जैसे अत्याधुनिक मंच और हथियार प्रणाली विकसित किए हैं। दुनिया ने हमारी उपलब्धियों को नोटिस किया है।
उन्होंने कहा कि कई देश अब हमसे रक्षा उपकरण आयात कर रहे हैं, जबकि कई और देश भारतीय शस्त्र प्रणाली हासिल करने की प्रक्रिया में हैं। एयरोस्पेस उद्योग में LCA तेजस विमान गेम चेंजर साबित हो रहा है।