BBC Documentary: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में BBC की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा है कि किसी को भी भारत की संप्रभुता को रौंदने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक पार्टी जो स्वतंत्रता संग्राम का हिस्सा होने का दावा करती है, वह देश की संप्रभुता और सुरक्षा नहीं करती है।
विदेश राज्य मंत्री ने कहा कि जेएनयू में पहले भी कुछ तत्व थे, जो देश को तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। अब वे एक बार फिर से परेशानी पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि पुलिस बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। वहीं, अनिल एंटोनी के इस्तीफे पर भी विदेश राज्य मंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी।
मुरलीधरन बोले- राहुल पहले कांग्रेस से नफरत दूर करें
वी मुरलीधरन ने कहा कि राहुल गांधी यह कहते हुए यात्रा निकाल रहे हैं कि देश में नफरत है लेकिन एंटनी के बेटे (अनिल के एंटनी) ऐसी नफरत से अछूते नहीं हैं। उनकी ही पार्टी के सदस्य उन्हें गालियां दे रहे हैं। राहुल गांधी को पहले कांग्रेस से नफरत दूर करनी चाहिए।