TrendingGold Silver PriceBMCDonald Trump

---विज्ञापन---

तूफानी हवाएं, फ्लाइट कैंसिल, सड़कें-हाईवे ब्लॉक… बसंत पंचमी पर बारिश-बर्फबारी से देशभर में कैसे हैं हालात?

Delhi NCR Weather Forecast: बसंत पंचमी पर आज देशभर में बारिश, बर्फबारी और तूफानी हवाओं का दौर जारी है. आधे से ज्यादा देश कड़ाके की ठंड की चपेट में है, वहीं बारिश-बर्फबारी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग ने कुछ दिन मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान लगाया है.

दिल्ली से मनाली तक बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है.

Basant Panchami Weather Update: बसंत पंचमी पर आज देशभर में मौसम का मिजाज काफी बदला हुआ है. दिल्ली से चंडीगढ़ तक तूफानी हवाएं चल रही हैं और बारिश हो रही है. सुबह 4 बजे से बादल बरस रहे हैं, वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है. उत्तर पश्चिम भारत में बारिश और बर्फबारी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. तूफानी हवाएं चलने से ठिठुरन बढ़ गई है. बारिश के कारण फ्लाइट कैंसिल हो गई हैं, वहीं बर्फबारी के कारण सड़कें और हाईवे ब्लॉक हैं. दिल्ली से मनाली तक आधे से ज्यादा देश कड़ाके की ठंड की चपेट में है.

पूरे उत्तर भारत में बदल गया मौसम

पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम ने अचानक करवट ली. शुक्रवार सुबह तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश से ठंड बढ़ गई है, लेकिन दिल्ली को वायु प्रदूषण से राहत मिलने की उम्मीद है. दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ समेत कई शहरों में सुबह बारिश शुरू हुई. मौसम विभाग ने 28 जनवरी तक दिल्ली-UP समेत कई इलाकों में बिजली कड़कने, बारिश और ओलावृष्टि होने का अलर्ट जारी किया गया है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का अलर्ट है.

---विज्ञापन---

कई शहरों में चल रहीं हैं तूफानी हवाएं

IMD के अनुसार, पूरे उत्तर भारत में करीब 30 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, गंगोह, देवबंद, शामली, मुजफ्फरनगर, कंधला, बिजनौर, खतौली, सकोटी टांडा, हस्तिनापुर, चांदपुर, बड़ौत, दौड़ाला, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, किथोर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, हापुड़, गुलावटी, सियाना, सिकंदराबाद, बुलंदशहर जैसे इलाकों में हल्की बारिश हुई है. हरियाणा के यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, नारवाना, करनाल, फतेहाबाद, राजौंद, असंध, सफीदों, बरवाला, जींद, पानीपत, अदीमपुर, हिसार, गोहाना, गन्नौर, सोनीपत, खरखोदा, झज्जर, फरुखनगर, सोहाना, पलवल, औरंगाबाद में भी तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई.

---विज्ञापन---

टूरिज्म इंडस्ट्री और बागवान दोनों खुश

हिमाचल प्रदेश में शिमला, समरहिल,ढली, कुफरी और मनाली ताजा बर्फबारी-बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बर्फबारी से सड़कों पर फिसलन है और कई सड़कें ब्लॉक हो गई हैं, लेकिन बर्फबारी होने से पर्यटकों और लोगों में खुशी का माहौल है. सड़कें और गाड़ियां बर्फ की सफेद चादर से ढकी हैं. पूरी घाटी का नजारा बेहद खूबसूरत है, वहीं तापमान भी शून्य से नीचे गिर गया है. वहीं बर्फबारी होने से पर्यटन कारोबारी और बागवान खुश हैं, क्योंकि उन्हें ज्यादा पर्यटकों के आने और सेबों की अच्छी फसल होने की उम्मीद है.

श्रीनगर एयरपोर्ट से 26 फ्लाइट कैंसिल

जम्मू-कश्मीर में कश्मीर घाटी में लगातार बर्फबारी हो रही है, जिसके चलते श्रीनगर एयरपोर्ट पर बर्फबारी से 26 उड़ानें रद्द हो गई है. खराब मौसम और रनवे पर बर्फ जमा होने से विजिबिलिटी कम हो गई है, जिसके चलते टेकऑफ और लैंडिंग दोनों रोक दी गई हैं. इंडिगो और स्पाइसजेट समेत कई एयरलाइंस ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी करके यात्रियों को उड़ानों का स्टेट्स चेक करके ही एयरपोर्ट आने की सलाह दी गई है. शोपियां-पुंछ-राजौरी से गुजरने वाली मुगल रोड पर बर्फबारी के कारण ठप है. किश्तवाड़-अनंतनाग में सिंथन टॉप पर भी बर्फ जमा होने से सड़क बंद है.


Topics:

---विज्ञापन---