दिल्ली में कम दिन बैंक रहेंगे बंद
आरबीआई के निर्देश के अनुसार, आगामी 31 अगस्त तक देश की राजधानी दिल्ली में सिर्फ तीन दिन ही बैंकों में अवकाश रहेगा। इनमें दो दिन रविवार हैं, जबकि एक दिन शनिवार होने के चलते बैंकों में अवकाश रहेगा। कुल मिलाकर अपने बैंक संबंधी काम निपटाने में दिल्ली और एनसीआर के शहरों के लोगों को दिक्कत नहीं आएगी।कई राज्यों में 7 दिन तक अवकाश
20, 26 और 27 अगस्त को देशभर के बैंकों में अवकाश रहेगा। इसके अलावा, 28 अगस्त को ओणम और 29 अगस्त को थिरुवोनम के चलते कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंकों में अवकाश रहेगा। वहीं, रक्षाबंधन त्योहार के चलते जयपुर और श्रीनगर में 30 अगस्त को बैंक बंद रहेंगे।यह भी पढ़ेंयह भी पढ़ें - Sariya Price Today: मुंबई-कानपुर समेत देश के कई शहरों में गिरे सरिया के दाम, जानें अपने-अपने यहां कीमत
यह भी पढ़ेंयह भी पढ़ें - Chandrayaan-3 इतिहास रचने से है करीब 150 किमी दूर, जानें- 14 जुलाई से अब तक क्या-क्या हुआ
---विज्ञापन---
20 अगस्त: रविवार होने के चलते देशभर में बैंकों में अवकाश रहेगा।
26 अगस्त: चौथा शनिवार होने की वजह सै बैंक बंद रहेगा और कोई कामकाज नहीं होगा।
27 अगस्त: देशभर के बैंकों में छुट्टी रहेगी, क्योंकि रविवार होगा।
28 अगस्त: ओणम पर्व के चलते कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे, जबकि देश के अन्य हिस्सों में बैंक खुलेंगे।
29 अगस्त: कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंकों में थिरुवोनम के कारण अवकाश होगा।
30 अगस्त: रक्षाबंधन के कारण जयपुर और श्रीनगर में बैंकों में अवकाश रहेगा।
31 अगस्त: दिल्ली-एनसीआर में रक्षाबंधन पर्व के चलते बैंक बंद रहेंगे।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें
---विज्ञापन---