TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमलों पर भारत का बड़ा बयान, Awami League के मुद्दे पर रखी डिमांड

Randhir Jaiswal Press Conference: बांग्लादेश में हिंसा के दौरान हिंदुओं को निशाना बनाए जाने के मामले पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने बड़ा बयान दिया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारे संज्ञान में है कि बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के दौरान अल्पसंख्यकों के खिलाफ 2900 वारदात के मामले सामने आए हैं.इन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Randhir Jaiswal Press Conference: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर जारी हिंसा पर भारत ने कड़ा विरोध जताया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के दौरान अल्पसंख्यकों के खिलाफ 2900 वारदात के मामले सामने आए हैं. इन हमलों को राजनीतिक हिंसा या मीडिया रिपोर्टस बताकर दरकिनार नहीं किया जा सकता. बांग्लादेश में हिंदुओं, ईसाइयों और बौद्धों सहित अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ रहे हिंसा के मामले गंभीर चिंता का विषय हैं. मयमनसिंह में हाल ही में एक हिंदू युवक की जघन्य हत्या की कड़ी निंदा करते हैं और दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने की उम्मीद करते हैं. हम उम्मीद करते हैं कि अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर बांग्लादेश में ध्यान दिया जायेगा.

बांग्लादेश में होने वाले चुनाव को लेकर रखी राय

बांग्लादेश में होने वाले चुनाव को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत बांग्लादेश के लोगों के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने के पक्ष में हैं. हम बांग्लादेश में शांति और स्थिरता के समर्थक हैं. Awami League को बांग्लादेश में चुनाव से अलग रखे जाने पर रणधीर जायसवाल ने कहा कि हम बांग्लादेश में निष्पक्ष, स्वतंत्र, समावेशी और सहभागी चुनावों के पक्ष में हैं, जो शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित किए जाने चाहिए.

---विज्ञापन---

कनाडा में भारतीय छात्र की मौत पर भी शोक जताया

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कनाडा में भारतीय छात्र की मौत पर भी शोक जताया और कहा कि "हम उनके परिवार के संपर्क में हैं. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. हम अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. हम स्थानीय अधिकारियों से भी संपर्क में हैं ताकि छात्र की मौत के कारणों का पता लगाया जा सके. छात्र के परिवार को भारतीय दूतावास के द्वारा पूरी मदद दी जा रही है.

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---