TrendingUP T20 League 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Haryana Assembly Election 2024Aaj Ka Rashifal

---विज्ञापन---

Balasore train accident: भारतीय रेलवे ने इस रूट पर रद्द की कई ट्रेनें, ट्रैक पर चल रहे मेंटेनेंस के काम के कारण लिया फैसला

Balasore train accident: ओडिशा के बहनागा बाजार रेलवे स्टेशन पर चल रहे ट्रैक के मेंटेनेंस के काम के कारण कुल 20 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया और कई अन्य को डायवर्ट और शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया। यह स्टेशन दक्षिण पूर्व रेलवे (SER) खड़गपुर डिवीजन के अधिकार क्षेत्र में आता है। इस महीने की शुरुआत में, […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Jun 19, 2023 11:41
Share :

Balasore train accident: ओडिशा के बहनागा बाजार रेलवे स्टेशन पर चल रहे ट्रैक के मेंटेनेंस के काम के कारण कुल 20 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया और कई अन्य को डायवर्ट और शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया। यह स्टेशन दक्षिण पूर्व रेलवे (SER) खड़गपुर डिवीजन के अधिकार क्षेत्र में आता है।

इस महीने की शुरुआत में, बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी आपस में भीड़ गई थी। इस भयानक ट्रेन दुर्घटना में 289 से अधिक यात्रियों की जान चली गई, जबकि लगभग 900 घायल हो गए। इसे हाल के दिनों में सबसे घातक रेल दुर्घटना माना जा रहा है।

रद्द ट्रेनों की सूची

  • 08031 बालासोर-भद्रक मेमू स्पेशल
  • 22863 हावड़ा-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस
  • 12277 हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस
  • 18043 हावड़ा-भद्रक एक्सप्रेस
  • 18021 खड़गपुर-खुर्दा रोड एक्सप्रेस
  • 18037 खड़गपुर-जाजपुर क्योंझर रोड एक्सप्रेस
  • 18045 शालीमार-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस
  • 22841 सांतरागाछी-तांबरम एक्सप्रेस
  • 18044 भद्रक-हावड़ा एक्सप्रेस
  • 18038 जाजपुर क्योंझर रोड-खड़गपुर एक्सप्रेस
  • 12278 पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस
  • 08032 भद्रक- बालासोर मेमू स्पेशल
  • 18022 खुर्दा रोड-खड़गपुर एक्सप्रेस
  • 20831 शालीमार-संबलपुर एक्सप्रेस
  • 18046 हैदराबाद-शालीमार ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस
  • 07046 संतरागाछी-डिब्रूगढ़ स्पेशल
  • 07030 संतरागाछी-अगरतला स्पेशल
  • 22856 तिरुपति-संतरागाछी एक्सप्रेस
  • 22643 एर्नाकुलम-पटना एक्सप्रेस
  • 22878 एर्नाकुलम-हावड़ा एक्सप्रेस

शॉर्ट टर्मिनेशन ट्रेनों

ट्रेनों को बालासोर रेलवे स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा।

  • 08063 खड़गपुर-भद्रक मेमू स्पेशल
  • 08064 भद्रक-खड़गपुर मेमू स्पेशल

ट्रेनों का डायवर्जन

दोनों ट्रेनों को झारसुगुड़ा रोड रेलवे स्टेशन के रास्ते डायवर्ट किया गया है।

  • 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस
  • 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज ओडिशा पहुंचेंगे

इस बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज से तीन दिवसीय ओडिशा दौरे पर हैं। यात्रा के दौरान मंत्री पुरी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करेंगे। वह शाम को विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा के मद्देनजर तीर्थयात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाओं की भी समीक्षा करेंगे। वैष्णव मंगलवार को स्थानीय लोगों से बातचीत करने के लिए बहनागा बाजार जाएंगे। वह बालासोर रेलवे स्टेशन के विकास का निरीक्षण और समीक्षा भी करेंगे।

HISTORY

Written By

Nitin Arora

First published on: Jun 19, 2023 11:41 AM
संबंधित खबरें
Exit mobile version