TrendingLionel MessiGoaBollywood

---विज्ञापन---

कोरोना के इलाज में आयुष्मान कार्ड बनेगा साथी? क्या कहते हैं नियम, अप्लाई करने का तरीका

Ayushman Card: देश में इन दिनों कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसकी वजह से अब अस्पतालों में भीड़ होने लगेगी। इलाज में होने वाले खर्च के बोझ को कम करने के लिए सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना शुरू की है।

Ayushman Bharat Card: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) की शुरुआत इलाज में लगने वाले खर्च से राहत देने के लिए की गई। इसके तहत कई बीमारियों का इलाज किया जाता है। भारत में कोरोना की पहली लहर के दौरान भी लोगों ने इस कार्ड का इस्तेमाल किया। अब एक बार फिर से लोगों को इसकी जरूरत पड़ने वाली है, क्योंकि भारत में फिर से कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं। जानें कौन लोग आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं और इसके लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं?

क्या है आयुष्मान कार्ड?

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, जिसे आयुष्मान भारत योजना के नाम से भी जाना जाता है। यह ऐसी स्कीम है। इसको आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की मदद करने के लिए लाया गया था, जिसमें हेल्थकेयर सुविधाएं मुफ्त में दी जाती हैं। हाल ही में इसे दिल्ली में भी लागू कर दिया गया है, जिसके तहत 10 लाख तक का मुफ्त इलाज दिया जाता है।

आयुष्मान कार्ड से कोरोना का इलाज

कोरोना के केस एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। ऐसे में उन लोगों के मन में सवाल होंगे, जो प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) का लाभ ले रहे हैं। ये बात तो सभी को मालूम है कि आयुष्मान कार्ड से बहुत सी बीमारियों का इलाज होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे कोरोना का इलाज भी कराया जा सकता है? दरअसल, पहली लहर में कोरोना का इलाज इस कार्ड के जरिए किया गया था, यानी इस बार भी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। ये भी पढ़ें: Covid Alert: हर बुखार कोरोना नहीं, वायरल फीवर कितना अलग? लक्ष्णों से करें पहचान

कैसे ले सकते हैं लाभ?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयुष्मान कार्ड का लाभ मिलेगा, लेकिन कोरोना के लिए इसकी कुछ शर्तें हैं। जैसे- आपको कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं और इसके लिए आप केवल सामान्य जांच या OPD में इलाज कराते हैं, तो आयुष्मान कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। कोविड-19 के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती मरीज को इसका फायदा मिलेगा। वहीं, निजी स्वास्थ्य बीमा या कर्मचारी राज्य बीमा योजना (ESI) का लाभ लेने वाला भी आयुष्मान कार्ड का इस्तेमाल कर सकता है। इसके अलावा, यह भी देखना होगा कि आज जिस अस्पताल में इलाज करा रहे हैं, वह योजना से जुड़े होने चाहिए।

योग्यता कैसे देखें?

अगर आप आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए https://pmjay.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं। वहां 'क्या मैं पात्र हूं' (Am I Eligible) का विकल्प मिलेगा। उस पर क्लिक करें और फिर अपना मोबाइल नंबर व कैप्चा कोड भरें। इसके बाद 'जनरेट OTP' पर क्लिक करें और प्राप्त OTP को दर्ज करके सत्यापन करें। इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा, जिसमें आपको अपना नाम, राज्य, उम्र, परिवार के सदस्यों की संख्या और आय से जुड़ी जानकारी भरनी होगी। अंत में 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें। इसके बाद स्क्रीन पर यह जानकारी सामने आ जाएगी कि आप योजना के लिए पात्र हैं या नहीं।

फोन से कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन 

अगर आप योग्य हैं, तो उसके लिए आप आयुष्मान भारत की ऑफिशियल साइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। यहां पर आपकी कुछ पर्सनल जानकारी मांगी जाएगी, जिसको स्टेप बाय स्टेप भर सकते हैं। साथ ही, इसके लिए अपने फोन में आयुष्मान भारत का ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, जिसके जरिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। ये भी पढ़ें: कोविड के डर से अस्पतालों में बढ़े जुकाम-फलू के केस, विशेषज्ञों ने ऐसे मरीजों को दिए ये सुझाव


Topics:

---विज्ञापन---