Awantipora Encounter: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। दो दिनों पहले पुलवामा में कश्मीरी पंडित संजय शर्मा के हत्यारे को अवंतीपोरा एनकाउंटर में मार गिराया गया है। मारे गए आतंकी की पहचान अकीब मुस्ताक भट के रूप में हुई है। मुठभेड़ में एक अन्य आतंकी को भी सुरक्षाबलों ने ढेर किया है। घटनास्थल से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।
एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि मारा गया आतंकी अकीब मुस्ताक भट शुरू में हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन से जुड़ा था, अब वह टीआरएफ के साथ काम कर रहा था। मारे गए आतंकी ने दो दिनों पहले पुलवामा में कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या की थी।
औरपढ़िए – अमेरिकी रिपोर्ट में मोदी सरकार की जमकर तारीफ, कहा- आतंक के खिलाफ भारत का एक्शन बेहतरीन
मंगलवार तड़के हुई थी मुठभेड़
बता दें कि दक्षिण कश्मीर में पुलवामा में मंगलवार तड़के सुरक्षाबलों के संयुक्त दल के साथ आतंकियों की मुठभेड़ (Awantipora Encounter) हो गई थी। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकी अकीब मुस्ताक भट को मार गिराया। घटना पदगामपोरा अवंतीपोरा इलाके की है। यहां दो और आतंकियों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल, सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है।
औरपढ़िए – असदुद्दीन ओवैसी के समधी ने किया सुसाइड, घर पर खुद को मारी गोली
जानकारी के मुताबिक, आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान सेना के दो जवान घायल हो गए। दोनों घायल जवानों को श्रीनगर के 92 बेस आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कहा कि मारे गए आतंकवादी का शव अभी तक बरामद नहीं किया जा सका है।
बताया जा रहा है कि आधी रात के आसपास पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने पदगामपोरा में तलाशी अभियान चलाया। जैसे ही बलों की संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ी, छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकी को मार गिराया।
औरपढ़िए –देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें