TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

वोटर लिस्ट में है गड़बड़ी तो 13 दिन रहें अलर्ट, कभी भी घर आ सकती है चुनाव आयोग की टीम

Election Commission Update : चुनाव आयोग ने देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का एलान कर दिया गया है। आयोग ने कहा है कि मिजोरम में 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। उधर, छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में वोटिंग होगी। एमपी में 17, राजस्थान में 23, तेलंगाना में 30 […]

Election Commission Update : चुनाव आयोग ने देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का एलान कर दिया गया है। आयोग ने कहा है कि मिजोरम में 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। उधर, छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में वोटिंग होगी। एमपी में 17, राजस्थान में 23, तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग होगी। चुनाव आयोग का लक्ष्य विधानसभा चुनावों में 100 प्रतिशत मतदान करने का है, जिसको लेकर आयोग ने वोटर लिस्ट में सुधार होने के अलावा मतदान केंद्रों पर कई सुविधा उपलब्ध कराए जाने की बात कही है। यह भी पढ़ें - क्या होती है आदर्श आचार संहिता, जो चुनाव तारीखों की घोषणा होते ही पांचों राज्यों में हुई लागू, क्या हैं इसके मायने ?

'घर-घर सर्वे' से जुड़ेगा वोटर लिस्ट में नाम

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनावों की तारीखों की घोषणा करते हुए बताया कि अगर कोई वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वाना चाहता है या किसी तरह की गड़बड़ी ठीक करना चाहता है तो इसके लिए 17 से 30 नवंबर तक अभियान चलाया जाएगा। इस सर्वे का नाम 'घर-घर सर्वे' रखा गया है।

बूढ़े लोगों के लिए बूथ स्थल पर खास व्यवस्था

साथ ही राजीव कुमार ने बताया कि जो परिवार के बुजुर्ग और विकलांग लोग हैं, वो मतदान केंद्र पर पहुंचने में असमर्थ होते हैं इसलिए उनके लिए खास व्यवस्था की जाएगी। ऐसे मतदान केंद्र जहां पर सीढ़ी लगी हुई हैं, उनके सभी बूथ ग्राउंड फ्लोर पर होंगे। बूढ़े लोगों के लिए बूथ स्थल पर स्वयंसेवकों की नियुक्ति की जाएगी।

आदर्श आचार संहिता हुई लागू

देश में आज 9 अक्टूबर से इन पांच राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। अब इन राज्यों के राजनीतिक दलों पर कई तरह के प्रतिबन्ध लग चुके हैं, बता दें कि देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए आचार संहिता लागू की जाती है इसलिए केंद्रीय चुनाव आयोग, सरकार, नेताओं और राजनीतिक दलों के लिए आचार संहिता के नियमों का पालन करना सुनिश्चित करता है। https://www.youtube.com/live/LcHFiZf_VaY?si=npqFlKCaqxkRip_d


Topics:

---विज्ञापन---