Assam Government reserved seats for Bhutanese students: असम सरकार ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों में भूटान के छात्रों के लिए सीटें आरक्षित करने का फैसला लिया है। असम कैबिनेट ने भूटानी छात्रों के लिए राज्य के मेडिकल कॉलेजों में कुल 5 सीटें रिजर्व करने की फैसले को मंजूरी दी है। इस फैसले की जानकारी खुद सीएम हिमंत विश्व शर्मा ने एक्स के माध्यम से दी। उन्होंने कहा कि भूटान के साथ हमारे अच्छे रिश्ते हैं।
भूटानी छात्रों के लिए इन कॉलेजों में सीटें हुई आरक्षित
बुधवार (1 नवंबर) को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में भूटानी छात्रों के लिए नलबाड़ी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दो सीटें और बारपेटा में फखरुद्दीन अली अहमद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक सीट और शेष 2 सीटें शेष दो सीटें बीडीएस (BDS) कॉलेज में आरक्षित करने का फैसला लिया गया है।
यह भी पढ़ेंः मणिपुर में भीड़ ने मुख्यमंत्री आवास के पास थाने को घेरा, पुलिस ने की हवाई फायरिंग
सीएम हिमंत विश्व शर्मा ने क्या कहा?
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने गुरुवार को फैसले की जानकारी देते हुए एक्स पर लिखा, ''भारत और भूटान के बीच अनोखा रिश्ता है जो समय के साथ और मजबूत हुआ है। सदियों से, ज्ञान और शिक्षा इस विशेष बंधन के केंद्र में रहे हैं। कल, हम असम में, हमारे राज्य की पहली आधिकारिक यात्रा पर भूटान के महामहिम राजा का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं। इस दौरे से दोनों देशों के बीच दोस्ती और गहरी होगी।''
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलेंगे भूटान के राजा
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, विदेश मंत्रालय की एक आधिकारिक विज्ञप्ति में जानकारी दी गई है कि भूटान के राजा यात्रा के दौरान भारत के प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्री और भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारी महामहिम भूटान के राजा से मुलाकात करेंगे। महामहिम भूटान नरेश असम और महाराष्ट्र राज्यों का भी दौरा करेंगे।