Asia Economic Dialogue 2023: पाक आर्थिक संकट पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि इसके लिए पाकिस्तान खुद जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि कोई भी देश, कभी भी मुश्किल स्थिति से बाहर नहीं निकल पाएगा, अगर उसका मूल उद्योग आतंकवाद है।
जयशंकर ने गुरुवार को पुणे में विदेश मंत्रालय की ओर से आयोजित वार्षिक एशिया आर्थिक संवाद में ये बातें कही। उन्होंने कहा कि कोई भी देश कभी भी एक कठिन परिस्थिति से बाहर नहीं निकलेगा और एक समृद्ध शक्ति नहीं बन पाएगा यदि उसका मूल उद्योग आतंकवाद है।
बता दें कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था जर्जर स्थिति में है और देश कर्मचारी स्तर के समझौते पर प्रहार करने के लिए मेमोरेंडम ऑफ इकोनॉमिक एंड फाइनेंशियल पॉलिसीज (MEFP) पर वर्चुअली बातचीत कर रहा है।
जयशंकर बोले- ये किसी के हित में नहीं है
उन्होंने यह भी कहा कि यह किसी के हित में नहीं है कि कोई भी देश कम से कम सभी पड़ोसी देश गंभीर आर्थिक कठिनाइयों में पड़ जाएं। लेकिन, अगर कोई देश गंभीर आर्थिक समस्याओं में फंस जाता है तो उस देश को खुद को इससे बाहर निकालने के लिए नीतिगत विकल्प और शासन के फैसले लेने पड़ते हैं।
औरपढ़िए –चुनाव और G 20 कार्यक्रमों को लेकर 26 फरवरी को बीजेपी अध्यक्ष की बैठक
बता दें कि एशिया आर्थिक संवाद (AED) भू-अर्थशास्त्र पर मंत्रालय का वार्षिक प्रमुख कार्यक्रम है, जिसकी सह-मेजबानी पुणे इंटरनेशनल सेंटर के सहयोग से की गई है। AED का 7वां संस्करण 23-25 फरवरी 2023 को पुणे में आयोजित किया जा रहा है। संवाद का मुख्य विषय 'एशिया और उभरती विश्व व्यवस्था' है।
औरपढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें