इस समय पूरे देश में भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर चर्चा हो रही है। पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' पर देश का हर एक व्यक्ति अपनी खुशी जाहिर कर रहा है। इसी बीच AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर खुशी जाहिर की है। उन्होंने इस ऑपरेशन को पाकिस्तान के डीप स्टेट को 'कड़ा सबक' बताया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के आतंकी ढांचे को पूरी तरह से नष्ट किया जाना चाहिए।
'ऑपरेशन सिंदूर' पर क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी?
हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अपने X हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' का स्वागत किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि वह पाकिस्तान के अंदर आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने वाले 'ऑपरेशन सिंदूर' का स्वागत करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि भारत के रक्षा बलों द्वारा पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर किया गया सर्जिकल स्ट्राइक पाकिस्तान के डीप स्टेट को कड़ा सबक है, ताकि फिर कभी पहलगाम जैसी घटना न हो। ओवैसी ने आगे कहा कि पाकिस्तान के आतंकी ढांचे को पूरी तरह से नष्ट किया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: ‘पूरा देश चाहता था राफेल से नींबू-मिर्च…’ , कांग्रेस नेता अजय राय ने राजनाथ सिंह पर सवाल उठाने के पीछे बताई ये वजह
'राष्ट्रीय एकता का समय'
'ऑपरेशन सिंदूर' पर देश भर के कोने-कोने से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि ये राष्ट्रीय एकता का समय है और पार्टी भारतीय सेना के साथ मजबूती से खड़ी है। वहीं, जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि पाकिस्तान और पीओके में आतंकवाद के सभी स्रोतों को खत्म करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता अनिवार्य रूप से अडिग होनी चाहिए और हमेशा सर्वोच्च राष्ट्रीय हित में टिकी होनी चाहिए।