TrendingRamadan 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025

---विज्ञापन---

‘योगी को उर्दू नहीं आती तो वे साइंटिस्ट क्यों नहीं बने’, कठमुल्ला वाले बयान पर ओवैसी का पटलवार

Asaduddin Owaisi On CM Yogi Adityanath : एआईएमआईएम के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम योगी के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि योगी को तो उर्दू नहीं आती है तो वे साइंटिस्ट क्यों नहीं बन गए।

Asaduddin Owaisi
Asaduddin Owaisi On CM Yogi Adityanath : देश में सीएम योगी आदित्यनाथ के उर्दू और कठमुल्ला वाले बयान पर सियासत तेज है। इसे लेकर एआईएमआईएम के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्यमंत्री योगी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि योगी को उर्दू नहीं आती है तो वे साइंटिस्ट क्यों नहीं बने। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सीएम योगी को उर्दू जुबां से नफरत है। वे उर्दू बोलने को लेकर कठमुल्ला कहते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने सदन में कहा कि उर्दू पढ़ाना कठमुल्ला की तरह मौलाना बनाने की बात है। साइंटिस्ट नहीं बनते हैं। सीएम योगी को तो उर्दू नहीं आती है, लेकिन वे साइंटिस्ट क्यों नहीं बने? इसका जवाब वे ही दे सकते हैं।

योगी के बुजुर्गों ने देश की आजादी में हिस्सा नहीं लिया था : ओवैसी

ओवैसी ने आगे कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के बुजुर्ग या जिस विचारधारा से वे आते हैं, उनके किसी भी शख्स ने इस मुल्क की आजादी में हिस्सा नहीं लिया। उनके शहर से फिराक गोरखपुरी भी आते हैं, वे उर्दू के बहुत बड़े शायर थे। सीएम योगी उनको भी कठमुल्ला बोल देते। ये उनकी बौद्धिक क्षमता है। यह भी पढ़ें : Mamata Banerjee के लिए Asaduddin Owaisi कितनी बड़ी चुनौती? दिल्ली में केजरीवाल को चौंका चुके

जानें क्या है योगी का कठमुल्ला वाला बयान?

आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा में सपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि ये लोग अपने बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ाते हैं और दूसरों के बच्चों को बोलते हैं कि गांव के स्कूल में पढ़ो, जहां संसाधन की कमी है। राज्य सरकार चाहती है कि सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले, लेकिन ये लोग कहते हैं उर्दू पढ़ो। ये लोग बच्चों को कठमुल्ला या मौलवी बनाना चाहते हैं। यह भी पढ़ें : ‘प्रधानमंत्री को कौन पढ़ा रहा’? लोकसभा में असदुद्दीन ओवैसी ने संसद को खोदने की क्यों की बात?


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.