TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

जम्मू-कश्मीर में अनियंत्रित होने से पलटा सेना का वाहन, 5 जवान शहीद, पिछले महीने भी हो चुका हादसा

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एलओसी के पास सेना के जवानों से भरी गाड़ी खाई में गिर गई। इस हादसे में 6 जवान घायल हो गए। जानकारी के अनुसार गाड़ी में 18 जवान सवार थे।

सेना का दुर्घटनाग्रस्त वाहन
Army Vehicle Fell Ditch in Poonch: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में मंगलवार शाम को सेना के जवानों से भरी गाड़ी 300 फीट गहरी खाई में गिर गई। गाड़ी में 18 जवान सवार थे। हादसे में 5 जवान शहीद हो गए हैं। जबकि 10 जवान घायल हुए हैं। 3 लापता जवानों की तलाश जारी है। हालांकि सेना की ओर से अभी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। बताया जा रहा है कि हादसा वाहन के अनियंत्रित होने से हुआ है। घटना पुंछ जिले में एलओसी के पास की है। हादसा पुंछ जिले के मेंढर के बलनोई इलाके में हुआ। फिलहाल सेना के जवानों को खोजने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया गया है। जानकारी के अनुसार 11 मराठा रेजिडेंट का वाहन सेना के 18 जवानों को लेकर पुंछ में एलओसी की ओर जा रहा था। सूचना मिलने पर 11 एमएलआई की क्विक रेस्पाॅन्स टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। ये भी पढ़ेंः हिमाचल में बर्फबारी से 110 सड़कें ब्लाॅक, अब तक 4 की मौत, जानें ताजा अपडेट हादसे के बाद सेना की व्हाइट नाइट कोर ने ऑफिसियल बयान जारी कर शहीद हुए जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। वहीं हादसे के बाद बचाव अभियान जारी है। घायल जवानों का इलाज चल रहा है। लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिन्द्र कुमार, सेना कमांडर एनसी और ध्रुव कमान के पांच बहादुर सैनिकों की शहादत पर शोक प्रकट किया है। बता दें कि इससे पहले 4 नवंबर को राजौरी में सड़क हादसे में 2 जवानों की जान चली गई थी। वहीं 2 नवंबर को रियासी में ट्रक खाई में गिर जाने से तीन जवानों की मौत हो गई थी। ये भी पढ़ेंः ‘सब्जी का चाकू बाईपास सर्जरी के लिए…’, अविश्वास प्रस्ताव पर जगदीप धनखड़ की आई पहली प्रतिक्रिया

प्रियंका गांधी ने दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना के वाहन के खाई में गिरने से शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी है। प्रियंका गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा,पुंछ जम्मू-कश्मीर में सेना का वाहन खाई में गिरने से कई जवानों की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शोक-संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं। हम सब शहीद हुए जवानों और उनके परिवारों के सदैव ऋणी रहेंगे। भावभीनी श्रद्धांजलि।


Topics: