पंकज शर्मा, जम्मू: रजौरी में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे जम्मू संभाग में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करते हुए सुरक्षा बल हर एक उस इलाके में चौकसी बरते हुए हैं जो इलाके सीमावर्ती हैं तथा दूर दराज के गांव हैं।
सोमवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसओजी विंग की ओर से पुंछ के मेंढर सब डिविजन में तमाम दूरदराज के इलाकों में जहां पर अल्पसंख्यक लोगों के घर हैं उनके घरों में जा कर उन का हाल जाना और आस पास के इलाको में सर्च किए।
आतंकियों ने राजौरी के डांगरी गांव में 3 घरों को निशाना बनाया एक घर में जब आतंकी पहुंचे तो वहां पर दो पुरुषों की हत्या की। शिशुपाल प्रीतमलाल, शिशु पाल की पत्नी ने बताया की आतंकी सेना की वर्दी में थे और एक सिविल में था। हत्या करने से पहले आतंकियों ने पहचान पत्र मांगा था। उपराज्यपाल आज इस पीड़ित महिला के घर पर पहुंचे हैं और आश्वासन दिया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा जल्द ही उनको उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा।
औरपढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें